Kiss Day 2024 Date: वैलेंटाइन वीक का सातवां दिन है किस डे, जो 13 फरवरी को मनाया जाता है। ये दिन वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को किस करके अपना प्यार जताते हैं। जिन जोड़ों ने प्रपोज डे के दिन एक-दूसरे का प्रपोजल स्वीकार कर लिया है वो किस डे पर अपने प्यार को किस करके एक-दूसरे को जताते हैं। किस करना प्यार का इज़हार है। किस प्यार जताने का जरिया है चाहे वो कोई भी रिश्ता क्यों नहीं हो। मैरिड कप्लस,प्रेमी जोड़े, छोटे भाई-बहन यहां तक की मां-बाप भी अपने बच्चे पर प्यार लुटाने के लिए किस ही करते हैं। रिश्ते को मज़बूत बनाता है ये छूने का अहसास।
13 फरवरी के दिन प्रेमी जोड़ें किस डे सेलिब्रेट करते हैं। एक-दूसरे के बीच फासला मिटाकर किस करके प्यार का अहसास दिलाते हैं। माना जाता है कि किस करने से प्यार का रिश्ता और भी ज्यादा गहरा होता है। प्यार,सम्मान और रिश्ते को मज़बूत बनाने का बेहतरीन जरिया है किस डे।
किस करने के फायदे
आप जानते हैं कि किस करना कोई रस्म नहीं बल्कि आपके ब्रेन के लिए ये टॉनिक का भी काम करता है। किस करने से ब्रेन से ऑक्सिटोसिन, डोपामीन, और सेरोटोनिन हॉर्मोन रिलिज होते है जो हैप्पी हॉर्मोन हैं। ये हॉर्मोन आपको तनाव से बचाते हैं और आपको खुशी का अहसास दिलाते हैं। ये हॉर्मोन आपको एक-दूसरे के कनेक्ट करता है और आपके मिजाज़ को खुशहाल बनाता है। किस डे पर आप भी अपने पार्टनर को किस करके प्यार का इज़हार करना चाहते हैं तो उसके साथ कुछ खूबसूरत मैसेज भी भेजें। आपके पार्टनर के दिल की गहराईयों तक छू जाएगा आपके विश करने का अंदाज़।

वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना
बड़ी मासूमियत से यूं नजरें मिलाना
जो देखूं मैं उसको
तो उसका शरमाना
मेरे दिल में हजारों उमंगें जगाना
हैप्पी किस डे

काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए
देखूं जहां बस तेरा चेहरा नजर आए
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा
होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए
Happy Kiss Day

दिल अब बस तुझे ही चाहता है
तेरी यादों में ये खो जाता है
लग गई है इश्क की आग ऐसी
तेरे होंठो को चुमने को दिल चाहता है
हैप्पी किस डे
Happy Kiss Day

आज प्यार का अफसाना भी है
इसमें प्यार का खजाना भी है
इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना
और आज तो मांगने का बहाना भी है
Happy Kiss Day

उसके लबों को चूमते वक्त,
जब वो नजरों को झुकाती है,
दिल का हाल अजीब सा होता है,
जब वो हौले से मुस्कुराती है।
Happy Kiss Day