Valentine’s Week Days List 2022 Calendar, Date Sheet, Schedule: वेलेंटाइन डे यानी, प्रेमियों का दिन आने वाला है। ऐसे में सभी प्रेमी या प्रेम में पड़े लोग इस बात की तैयारी में जुट चुके होंगे कि इस दिन को वह अपने पार्टनर के लिए और भी ज्यादा खास और यादगार कैसे बनाएं। सभी प्रेमी जोड़ों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार होता है। सिर्फ वैलेंटाइंस डे ही नहीं, उससे सप्ताह भर पहले से ही लोग प्यार का त्योहार मनाना शुरू कर देते हैं।

यूं तो प्यार के इजहार के लिए हर दिन खास होता है, मगर वैलेंटाइन डे की बात ही कुछ अलग होती है। शादीशुदा जोड़ों में भी इन दिनों को लेकर बेहद उत्साह देखने को मिलता है। 7 दिनों तक रोज लोग अलग-अलग चीज़ों को सेलिब्रेट करते हैं। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है Rose Day के साथ और अंतिम यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है।

रोज डे (Rose Day): वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे के साथ होगी। 7 फरवरी यानी सोमवार को रोज डे मनाया जाएगा। इस दिन लोग अपने साथी को गुलाब देते हैं। कपल्स जहां लाल गुलाब देते हैं वहीं, दोस्त लोग पीला गुलाब देते हैं। पीला गुलाब दोस्ती का प्रतीक माना गया है।

प्रपोज डे (Propose Day): प्रपोज डे वैलेंटाइन सप्ताह में दूसरे दिन यानी रोज डे के दूसरे दिन मनाया जाता है। इस दिन को 8 फरवरी को मनाया जाता है। इस बार ये दिन मंगलवार को पड़ रहा है। प्रपोज से ही पता चलता है इस दिन प्रेमी जोड़े अपने साथी से अपने प्रेम का इजहार करते हैं। इस खास दिन पर प्रपोज करने के लिए लोग फूल, चॉकलेट, रिंग या कुछ और गिफ्ट देकर अपने साथी को मन की बात बता सकते हैं।

चॉकलेट डे (Chocolate Day): 9 फरवरी को चॉकलेट डे सेलिब्रेट किया जाता है। दिलों तक मिठास पहुंचाने का एक बेहतर माध्यम चॉकलेट भी होता है। इस दिन लोग अपने प्रियजनों को उनके पसंद का चॉकलेट देते हैं। इस बार ये दिन बुधवार को पड़ रहा है।

टेडी डे (Teddy Day): वैलेंटाइन सप्ताह का चौथा दिन होता है टेडी डे। छोटा, प्यारा और क्यूट टेडी किसे नहीं पसंद, बड़ा हो या बूढ़ा हर किसी के चेहरे पर टेडी देखकर मुस्कान आ जाती है। इसका उम्र से कोई लेना-देना नहीं होता क्योंकि ये सभी को पसंद आते हैं। 10 फरवरी, गुरुवार को इस बार टेडी डे मनाया जाएगा।

प्रॉमिस डे (Promise Day): इस दिन को वादा दिवस भी कहते हैं। इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे जीवन भर साथ निभाने का वादा करते हैं। 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है। इस बार यह दिन शुक्रवार को पड़ रहा है।

हग डे (Hug Day): गले लगना किसे नहीं पसंद होता, कोई उदास होकर गले लगता है तो कोई खुश होकर लेकिन वैलेंटाइन सप्ताह के छठे दिन प्रेम में गले लगते हैं। छठा दिन होता है हग डे यानी आलिंगन का दिन। आप इस दिन अपने पार्टनर को गले लगाकर अपना प्यार जता सकते हैं।

किस डे (Kiss Day): 13 फरवरी, रविवार को किस डे सेलिब्रेट किया जाएगा।

वैलेंटाइन्स डे (Valentine’s Day): प्यार करने वाले हर इंसान के लिए ये दिन सबसे खास पलों में से एक होता है। इस बार 14 फरवरी सोमवार को पड़ रहा है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेन्ड करते हैं।