How to clean geyser: मौसम करवट बदल रहा है। सुबह-शाम हल्की-हल्की ठंड होने लगी है। इस बदलते मौसम में बच्चों और बुजुर्गों को खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। इन दिनों सर्दी-जुकाम और बुखार भी तेजी से लोगों को गिरफ्त में ले रहा है। ऐसे में कई घरों में गीजर को साफ करने की तैयारी शुरू हो गई है। लगातार इस्तेमाल करने के बाद लंबे समय तक बंद पड़े रहने की वजह से गीजर में गंदगी, नमक, जंग जमा हो जाती है। जिससे इसकी कार्य क्षमता प्रभावित होती है। ऐसे में ज्यादा देर तक इन्हें चलाने पर पानी गर्म हो पाता है। बिजली भी ज्यादा खर्च होती है। ऐसे में आप बिना मेकेनिक को बुलाए घर में ही गीजर को सर्दियों से पहले साफ कर सकते हैं। बस आपको इस दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
घर में गीजर की सफाई कैसे करें?
गीजर को साफ करने से पहले इसका ढक्कन खोल लें। इसके बाद इसमें जमी हुई गंदगी को साफ करें। हीटिंग एलिमेंट पर गंदगी और नमक सबसे ज्यादा जम जाता है। साथ ही इसके ऊपर कैल्शियम की परत भी जम जाती है। इसे हटाने के लिए आप सिरका क्लीनिंग एजेंट की मदद ले सकते हैं। इसके बाद अंदरूनी भाग को भी इस मिश्रण में कपड़ा भिगोंकर पोंछ लें। इसके बाद गीजर को सूखने के लिए छोड़ दें। बाद में इसका ढक्कन बंद कर दें।
इन बातों का रखें ध्यान
गीजर को साफ करने से पहले आपको कुछ तैयारियां करना जरूरी है। सबसे पहले ध्यान से गीजर का पॉवर ऑफ कर दें। अगर आपके पास गैस वाला गीजर है तो गैस की सप्लाई बंद कर दें। क्लीनिंग के वक्त मास्क और दस्ताने जरूर पहनें।
गीजर साफ करने के लिए ऐसे बनाएं मिश्रण
गीजर में जमी जिद्दी गंदगी को हटाने के लिए आप विनेगर और पानी को मिलाकर मिश्रण बना सकते हैं। इससे गीजर में डाल दें। ताकि सारी गंदगी हट जाए। बाद में गीजर के टैंक को साफ कर लें।