Morning Skincare Routine: ग्लोईंग स्किन की चाहत हर किसी को होती है। पर कई बार स्ट्रेस, मौसम में बदलाव, धूल-मिट्टी और प्रदूषण चेहरे का निखार छीन लेती है। स्किन को बेहतर बनाये रखने के लिए देखभाल की बहुत जरूरत होती है क्योंकि कोई भी लापरवाही त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे में स्किन को कोमल बनाने के लिए लोग कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, हर स्किन केयर प्रोडक्ट आपके लिए उपयुक्त हो ये जरूरी नहीं है। कई बार किसी उत्पाद को इस्तेमाल करने से चेहरा मुलायम होने की बजाय रूखा बन जाता है। कई विशेषज्ञ स्किन की देखभाल के लिए कई घरेलू तरीके बताते हैं जो फायदेमंद तो हैं ही, साथ ही स्किन डैमेज का खतरा भी उनसे कम होता है। सुबह अपने स्किन पर इन दो चीजों को यूज करने से लोगों को मिल सकता है लाभ-
हर तरह की स्किन के लिए कारगर: स्किन एक्सपर्ट्स के अनुसार त्वचा की ग्लो को बरकरार रखने में ये मॉर्निंग रूटीन को फॉलो करना मददगार साबित हो सकता है। गुलाब जल और एलोवेरा जेल से बने इस टोनर को यूज करने से स्किन मुलायम, कोमल, हेल्दी और चमकदार बनती है। साथ ही ये सेंसेटिव स्किन से मुंहासों को होने से भी रोकती है। इसके अलावा, त्वचा में होने वाली खुजली, सूजन, रैशेज और रेडनेस को दूर करने में भी ये टोनर मददगार है।
कैसे बनाएं टोनर: सबसे पहले एलोवेरा के पत्तों को धोकर उनमें से जेल निकाल लें। घर में मौजूद एलोवेरा के पौधे से निकले हुए जेल को ज्यादा अहमियत दी जाती है, पर इनकी नामौजूदगी में आप मार्केट से भी एलोवेरा जेल खरीद सकते हैं। अब गुलाब की पंखुरियों को अच्छी तरह धो लें। एलोवेरा जेल और इन पंखुरियों को ब्लेंडर में डालकर पीस लें और टोनर बना लें। फ्रिज में स्टोर करके रखने से ये 5 से 7 दिन तक इस्तेमाल किये जा सकते हैं। आप इन्हें ज्यादा असरदायक बनाने के लिए इसमें विटामिन ई के कैप्सूल्स या फिर कुछ एसेंशियल ऑयल मिला सकते हैं।
क्या है इस्तेमाल का तरीका: सबसे पहले ठंडे पानी से चेहरा धो लें फिर कॉटन बॉल की मदद से पूरे चेहरे व गले के आसपास के हिस्से में लगाएं। इसके बाद अंत में चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लें। नियमित रूप से इस अभ्यास को करने से चेहरे पर कुछ ही दिनों में परिवर्तन देखने को मिलेगा। इससे मुंहासे कम होंगे, चेहरा जवान और निखरा हुआ नजर आता है।