बाल हमारी ओवर ऑल पर्सनालिटी में निखार लाते हैं। काले,घने और खूबसूरत बाल देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं और लुक में निखार भी लाते हैं। कुछ महिलाएं अपने बालों को लेकर बेहद परेशान रहती हैं। बहुत सी महिलाओं को ये शिकायत रहती है कि उनके बाल पतले हो रहे हैं। पतले बालों को अगर खोला जाए तो भी खराब लगते है और बांधा जाए तो गंजापन दिखता है। ऐसे में बालों को घनेरा बनाने के लिए महिलाएं कई तरह के शैंपू और तरह-तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल कई बार परेशानी को दोगुना भी कर देता है।

आप जानती है कि बालों के पतले होने का कारण क्या है? जी हां हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक आपकी खराब डाइट,बॉडी में पोषक तत्वों की कमी,हॉर्मोनल बदलाव,प्रदूषण और एलर्जी की वजह से बाल कमजोर और पतले हो जाते हैं। ऐसे बालों को खोलना और बांधना दोनों ही शर्मिंदगी महसूस कराता है। ऐसी स्थिति में आप बेहद असहज महसूस करते हैं और आपका मनोबल गिरता जाता है।

आप भी बालों के पतलेपन से परेशान हैं तो कुछ पोषक तत्वों से भरपूर ऑयल से हेयर मसाज करें। कुछ खास तरह के तेल से बालों की मसाज करने से बाल की ग्रोथ बढ़ती है,बाल मोटे होते हैं और उनका घन ज्यादा हो जाता है। आइए जानते हैं कुछ खास तेल के बारे में जो हमारे बालों की समस्याओं को दूर करते हैं।

रोज़मेरी ऑयल से करें बालों की मसाज:

पतले बालों को घना और मोटा बनाना चाहते हैं तो आप रोजमरी ऑयल से बालों की मसाज करें। इस तेल से बालों की मसाज करने से हेयर फॉलिकल्स मजबूत होते है और बालों का घन बढ़ता है। आयरन, फाइबर, प्रोटीन, फोलट, विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर इस ऑयल से मसाज करने से बालों को भरपूर पोषण मिलता है। आप इस तेल से रात के समय बालों की मसाज करें और सुबह बालों को वॉश कर लें। ये तेल जल्द ही बालों की समस्या को दूर करेगा।

टी ट्री ऑयल बालों को बनाएगा घनेरा और मजबूत:

पोषक तत्वों से भरपूर टी ट्री ऑयल बालों को मजबूत बनाने और बालों को घना बनाने में बेहद असरदार साबित होता है। स्कैल्प पर इस तेल से मसाज करने से इंफ्लामेशन दूर होता है और बालों की ग्रोथ बढ़ती है। ये तेल बालों की कई समस्याओं जैसे डैंड्रफ,खुजली और हेयर फॉल का उपचार करता है। इस तेल में मौजूद एंटी माइक्रोबियल गुण हेयर फॉलिकल्स को मज़बूत बनाते हैं। इस तेल को बालों पर एक घंटे तक लगाएं फिर बालों पर शैंपू कर लें।

प्याज का तेल लगाएं तेजी से बढ़ेंगे बाल:

प्याज के तेल से बालों की मसाज करने से बाल मजबूत और घनेरे हो जाते हैं। हेयर को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए और बालों की रिपेयर करने के लिए आप प्याज के तेल का इस्तेमाल करें। जिंक और आयरन से भरपूर प्याज का तेल हेयर फॉल से बचाव करता है और बालों को स्ट्रॉन्ग और घनेरा बनाता है।