Tips for Glowing Skin: ग्लोईंग स्किन हर किसी की चाहत होती है। निखरी त्वचा पाने के लिए लोग घंटों ब्यूटी पार्लर में बिता देते हैं लेकिन इससे स्किन और ज्यादा खराब ही हो जाती है। ब्यूटी उत्पादों में मौजूद रसायन चेहरे को नुकसान पहुंचाते हैं जिससे चेहरा खिलने के बजाय सेंसेटिव हो जाता है। ऐसे में चेहरे को खिला-खिला और निखरा हुआ बनाने में घरेलू उपाय ज्यादा मददगार व सुरक्षित हैं। बेसन, हल्दी, दही व एलोवेरा का इस्तेमाल करके प्राकृतिक रूप से आप अपने चेहरे को निखार सकते हैं। स्किन पर चमक लाने के साथ ही एलोवेरा का इस्तेमाल पिंपल्स से राहत व रंग गोरा होने में भी मदद मिलेगी। आइए जानते हैं कैसे करें चेहरे के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल-
एलोवेरा कैसे है फायदेमंद: एलोवेरा चेहरे को बिना चिपचिपा बनाए इसे मॉइश्चराइज करने में मदद करता है। ऐसे में ऑयली स्किन के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करना एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इसमें एंटी एजिंग तत्व पाए जाते हैं जिससे चेहरा हर वक्त ग्लो करता रहता है। इसके अलावा, एलोवेरा में विटामिन सी, विटामिन ई, बीटा-कैरोटीन और एंटी-ऑक्सीडेंट्स जैसे जरूरी एलिमेंट्स मौजूद होते हैं। ये सभी तत्व त्वचा को नैचुरल व ग्लोईंग बनाए रखने में मदद करती है।
इस तरह बनाएं एलोवेरा और शहद का मिश्रण: एलोवेरा मिश्रण बनाने के लिए आपको 1 चम्मच एलोवेरा जेल, आधा चम्मच शहद, 8 से 10 बूंद नींबू का रस और आधा चम्मच गुलाबजल की जरूरत होगी। इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में एलोवेरा जेल व शहद मिलाएं। जब दोनों चीजें बर्तन में अच्छे से मिक्स हो जाए तो उसमें नींबू का रस मिलाएं। अच्छे से तीनों चीजों को मिलाएं और फिर इसमें गुलाबजल डालें। आपका क्लींजिंग लोशन बनकर तैयार है।
क्या है इस क्लींजर को लगाने का तरीका: इस क्लींजर को एक बॉटल या किसी भी कंटेनर में भरकर रख लें। हर रोज सुबह चेहरा धोने से पहले इसे फेस पर लगाएं। इस घोल की कुछ बूंदों को अपने हाथों में लेकर चेहरे पर लगाएं और कुछ देर मसाज करें। 5 मिनट के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इस मिश्रण को आप चाहें तो 10-15 दिनों तक फ्रिज में स्टोर करके रख सकते हैं।