उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद चर्चा में हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि वह इस चुनाव में समान विचारधारा वाले दलों से ही गठबंधन करेंगे। इसके अलावा जब उनसे बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि हमारी बीजेपी से विचारधारा की लड़ाई है। हम किसी भी कीमत पर बीजेपी से गठबंधन नहीं कर सकते। अप्रैल 2017 में सहारनपुर में हुई हिंसा के बाद चंद्रशेखर आजाद को गिरफ्तार किया गया था और उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) तक लगा दिया गया था।
हाल ही में ‘UP Tak’ के साथ इंटरव्यू में उनसे इसको लेकर सवाल पूछा गया था। चंद्रशेखर से सवाल किया गया था, ‘युवा मन बदला लेने वाला होता है। किंग मेकर बनते हैं या किंग बनते हैं तो क्या NSA लगाने वालों से आप बदला लेंगे?’ इसके जवाब में उन्होंने कहा था, ‘मैं विचारधारा से जुड़ा हुआ व्यक्ति हूं। मैं अपने गुरुओं और संतों को मानता हूं। हमारे यहां तो जोड़ने की बात की गई है। रविदास जी महाराज ने कहा कि समाज को ऐसे रहना चाहिए जैसे छत्ते में मधुमक्खी रहती है। मैं बदले की नहीं, बदलाव की भावना रखता हूं।’
चंद्रशेखर आजाद का जवाब: चंद्रशेखर आगे कहते हैं, ‘प्रयागराज को स्मार्ट सिटी बनाने की बात कर रहे थे, लेकिन गड्ढे तो भर नहीं पा रहे हैं। मैं सरकार का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने दलितों को बताया कि अगर अपने अधिकार के लिए लड़ोगे तो तुम्हें जेल में बंद कर देंगे। इसलिए हम कहते हैं कि हमारा संघर्ष अभी तक खत्म नहीं हुआ है। बिजनौर वाले मामले में आरोपी मुस्लिम है तो मैं वहां पर भी गया था। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि अपराधी की कोई जाति या मजहब नहीं होता है। यदि कोई दलित अपराधी होगा तो हम उसका भी विरोध करेंगे। मैं तो कांग्रेस की सरकार का भी विरोध करता हूं।’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा था, ‘राजस्थान के सीएम को मैं खींचकर बाहर लाऊंगा और पूछूंगा कि क्या इसलिए दलितों का वोट लिया था। योगी जी के बारे में तो मैंने सुना है कि वो साबुन रखवाते हैं और मिलने से पहले दलितों को नहलाते हैं।’ एक इंटरव्यू में उनसे सक्षम लोगों को आरक्षण का लाभ देने को लेकर सवाल किया गया था। इसके जवाब में उन्होंने कहा था, ‘आरक्षण का कभी भी मतलब लाभ से नहीं बल्कि सामाजिक भागीदारी से था। अब जो लोग आरक्षण को गाली देते हैं वही ऊपर बैठे हुए हैं तो ऐसे में दलितों का भला कैसे होगा?’