banarasi sarees: हाल ही में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने शादी की और वो अपने रिसेप्शन के मौके पर लाल रंग की बनारसी साड़ी पहनकर पहुंची। लाल रंग की बनारसी साड़ी में वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं और उनका पूरा सिंपल और सुंदर लग रहा था। पर बनारसी साड़ी को लेकर लोगों में सही जानकारी की कमी है। इन्हें खरीदने वाले ज्यादातर लोगों को लगता है कि ये साड़ी सिर्फ एक प्रकार की होती है। जबकि, ऐसा नहीं है। बनारसी साड़ी 8 प्रकार की होती है और हर एक प्रकार में इसका कपड़ा बिलकुल अलग होता है। तो, आइए जानते हैं इनके प्रकारों के बारे में।

कितने प्रकार की होती है बनारसी साड़ी-Types of banarasi sarees

बनारसी चिनिया सिल्क-Banaras Chiniya Silk

यह एक प्रकार की बनारस साड़ी है जो चिनिया नामक रेशम के धागे से बनाई जाती है। इसे आप कम बजट में भी खरीद सकते है। तो आपको एक बनारस चिनिया सिल्क साड़ी तो जरूर खरीद लेनी चाहिए।

बनारसी सूती साड़ी-Banarasi Cotton Sarees

बनारसी सूती साड़ी देखने में बेहद खूबसूरत होती है। यह संयोजन बनारसी कॉटन साड़ियों को कालातीत और आरामदायक बनाता है। यह उन लोगों के लिए बिल्कुल सही है जो रोजमर्रा में तरह तरह की साड़ियां पहनना पसंद करती हैं।

बनारसी जूट सिल्क साड़ियां-Banarasi Jute Silk Sarees

बनारसी जूट सिल्क साड़ियां टिकाऊ जूट के साथ उच्च गुणवत्ता वाले रेशम के संयोजन से बनाई जाती हैं। ये दूर से ही देखने में खूबसूरत नजर आती है। इस साड़ी को पहनकर आप कहीं भी और कभी भी जा सकती हैं।

शिफॉन बनारसी सिल्क साड़ियां-Chiffon Banarasi Silk Saree

शिफॉन बनारसी सिल्क साड़ियां शिफॉन कपड़े में बनी खास प्रकार की बनारसी साड़ी है। ये गर्मियों के लिए बेस्ट होती है और बहुत आरामदेह होती है। आप इसे कभी भी पहन सकती हैं। इसे पहनकर आपको बहुत आराम महसूस होगा।

बनारसी कातन सिल्क-Banarasi Katan silk

बनारसी कातन सिल्क की खास बात ये है कि ये बेहद हल्की होती है और इसे पहनकर आपको अलग ही महसूस होगा। यह एक विशेष बुनाई तकनीक से बनी होती है जिसमें रेशम की ताकत को कपास की कोमलता के साथ मिश्रित होती है।

बनारसी कुबेर सिल्क-Banarasi Kubera silk

बनारसी कुबेर सिल्क साड़ियां बढ़िया रेशम सामग्री से बनी होती हैं। यह नरम और हल्का है और इसमें बहने वाला गुण है जो इसकी चमकदार उपस्थिति को काफी लोकप्रिय बनाता है। इसे आप शादी के मौके पर भी पहन सकती हैं।

बनारसी जॉर्जेट-Banarasi Georgette

इस प्रकार की साड़ी शुद्ध कलात्मकता वाली होती है। बनारसी जॉर्जेट साड़ियों में एक जटिल इंटरवॉवन डिजाइन तकनीक इस्तेमाल होती है। कपड़े का डिजाइन पारंपरिक रूप से हमारी जटिल भारतीय विरासत को प्रदर्शित करती है। ज़री का काम और पत्थर का काम कुशल बुनकरों और कारीगरों द्वारा तैयार किया जाता है जिसे कटवर्क तकनीक कहा जाता है।

बनारसी मॉडल सिल्क- Banarasi Modal silk

मॉडल फैब्रिक के आराम के साथ बनारसी के जटिल डिजाइनों का संयोजन, बनारसी मॉडल रेशम साड़ियाँ पारंपरिक बनारसी साड़ियों के लिए एक नरम और किफायती विकल्प प्रदान करती हैं, जिन्हें आप रोज पहन सकती हैं।

असली बनारसी सिल्क साड़ी की पहचान कैसे करें-How to identify pure banarasi sarees

-बनारसी GI Tag को चेक कर लें।
-सबसे पहले, हथकरघा पर बनी साड़ी मशीन से बने कपड़े से बनी चिकनी फिनिश के विपरीत उल्टी तरफ तैरती है। इसलिए बनारसी साड़ी के डिजाइन आपको उल्टी तरफ नजर आएगी।
इसके अलावा बनारसी साड़ी की चमक बिलकुल ही अलग होती है और आप इसे देखकर समझ जाएंगी। तो बनारसी साड़ी खरीदते समय इन बातों का ख्याल रखें।