हर साल 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस (Tulsi Pujan Diwas) के रूप में मनाया जाता है। इस दिन तुलसी की पूजा करने से घर में आर्थिक समृद्धि आती है। दरअसल, तुलसी के पेड़ में माता लक्ष्मी का वास होता है और तुलसी पेड़ की पूजा करने से घर में सुख और शांति  आती है।

तुलसी पूजन से घर में आती है शांति

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, भगवान विष्णु को तुलसी काफी प्रिय हैं और तुलसी की पूजा करने से भगवान विष्णु भी प्रसन्न होते हैं। आप तुलसी का पूजा (Tulsi Puja) सुबह और शाम कभी भी कर सकते हैं। ऐसे में आप अपने घर पर रंगोली भी बना सकते हैं। हम आपके लिए कुछ बेहतरीन रंगोली डिजाइन लेकर आए है, जिसको आप आसानी से बना सकते हैं।

फोटोः instagram

तुलसी पूजन के मौके पर इस रंगोली को आप आसानी से बना सकते हैं। यह देखने में काफी खूबसूरत है। रंगोली के पूरा होने पर आप इसके बगल में दिये भी रख सकते हैं।

फोटोः instagram

स्वास्तिक वाला यह रंगोली तुलसी दिवस के मौके पर बनाने के लिए एक दम बेहतर है। इसमें कई कलर का उपयोग किया गया है, जो देखने में काफी यूनिक लग रहा है।

फोटोः instagram

इस मौके पर आप अपने घर और आंगन में तुलसी के पेड़ वाला रंगोली बना सकते हैं।

फोटोः instagram
फोटोः instagram

तुलसी पूजन के मौके पर आप इस शानदार रंगोली को अपने घर पर बना सकते हैं। यह देखने में काफी बेहतरीन लग रहा है।

Christmas Prayer: बड़े दिन पर क्यों की जाती है प्रार्थना? मन से है गहरा नाता, यहां समझें