Hair Care: लंबे, घने और खूबसूरत बाल हर लड़की को पसंद होते हैं। अपने बालों की देखभाल के लिए लड़कियां तरह-तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि बावजूद इसके कुछ लड़कियों के बाल लंबे और घने नहीं हो पाते। विशेषज्ञ के अनुसार बालों से जुड़ी समस्याओं की वजह अनुवांशिकता हो सकती है। इसके अलावा कई बार प्रदूषण, हीटिंग टूल्स का अधिक इस्तेमाल, पोषक तत्वों की कमी, केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का बालों पर ज्यादा प्रयोग करने से बालों की ग्रोथ रुक जाती है।
इसलिए एक्सपर्ट्स मानते हैं की त्वचा की तरह ही बालों की भी अधिक देखभाल करनी पड़ती है। अगर बाल हेल्दी होंगे तभी वह बढ़ेंगे और खूबसूरत दिखेंगे। ऐसे में आज हम आपको कुछ हेयर पैक के बारे में बताने जा रहे हैं जो बालों को पोषण देने के साथ ही उन्हें मजबूत, लंबा और घना बनाने में मदद करते हैं। इन नुस्खों का इस्तेमाल करने से आपके बाल तेजी से बढ़ सकते हैं।
नारियल का तेल और दालचीनी: इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक चम्मच पिसी हुई दालचीनी में एक चम्मच नारियल का तेल मिला लें। फिर इस पेस्ट को अच्छी तरह से अपने स्कैल्प पर लगाकर मसाज करें। इसके बाद करीब 1 घंटे तक बालों को ऐसे ही छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से सिर को धो लें। इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे बालों को बढ़ने में मदद मिलती है। साथ ही जिन लोगों को अधिक हेयर फॉल की समस्या है, उनके लिए भी यह नुस्खा मददगार साबित हो सकता है।
शहद और नारियल का तेल: यह नुस्खा डैमेज बालों को ठीक करने में मदद करता है। इसके लिए एक चम्मच शहद में एक चम्मच नारियल का तेल मिला लें। फिस इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों से सिरे तक लगाएं। इसे आधे घंटे तक ऐसे ही लगा रहने दें। बाद में शैंपू से सिर को दो लें। यह नुस्खा अपनाने से आपके बाल मुलायम हो जाएंगे। यह हेयर मास्क दोमुंहे बालों की समस्या से भी निजात दिलाने में मदद करता है।