आज के समय में खराब खानपान और प्रदूषण के कारण कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद होकर टूटने लगते हैं। इसके कारण ना सिर्फ लोगों के आत्मविश्वास में कमी आने लगती है, बल्कि कुछ लोग तो गंजेपन का भी शिकार हो जाते हैं। बता दें, बढ़ती उम्र के साथ-साथ शरीर में मेलेनिन तत्व की कमी के कारण 30 से 35 वर्ष की उम्र के बाद लोगों के बाल सफेद होने लगते हैं। हालांकि, आज की बदलती लाइफस्टाइल में अब यह समस्या युवाओं के बीच भी होने लगती है।

प्रदूषण और खराब खानपान के अलावा वंशानुगत, अत्याधिक दवाइयों के इस्तेमाल, किसी बीमारी और ज्यादा टेंशन लेने के कारण भी बाल जल्दी सफेद हो सकते हैं। सफेद बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग अक्सर महंगे-महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, प्राकृतिक और घरेलू उपायों के जरिए भी इस समस्या से छुटाकारा पाया जा सकता है। इसके लिए ऑलिव ऑयल कारगर है।

आलिव ऑयल में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो बालों को टूटने, झड़ने और डैमेज होने से बचाते हैं। साथ ही यह डैंड्रफ की समस्या से भी निजात दिलाते हैं। इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लामेट्री और मॉइश्चर ब्लॉकिंग गुण पाए जाते हैं। यह बालों को बेजान और रूखा होने से भी बचाता है। ऑलिव ऑयल से बने प्राकृतिक हेयर मास्क के उपयोग से आपके बाल काले और घने बन सकते हैं।

ऑलिव ऑयल और बेकिंग सोडा: इस पेस्ट को तैयार करने के लिए ऑलिव ऑयल और बेकिंग सोडे को बराबर मात्रा में मिला लें। फिर इस मिश्रण को अपने बालों की जड़ों में लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। यह ना सिर्फ रूसी से निजात दिलाने में कारगर है। बल्कि, बालों को चमकदार बनाने में भी मदद करता है।

बालों में मास्क लगाने के कुछ समय बाद शैंपू से सिर को धो लें। फिर कंडीशनर का इस्तेमाल करें। हालांकि, ध्यान रहे कि इस मास्क का उपयोग हफ्ते में केवल एक बार ही करें।

ऑलिव ऑयल और मयोनीज: ऑलिव ऑयल और मयोनीज से बना हेयर मास्क बालों को मुलायम और चमकदार बनाने में मदद करता है। इसके लिए दो चम्मच मयोनीज में आधा चम्मच ऑलिव ऑयल मिला लें। फिर इस मिश्रण को अपने बालों में अच्छी तरह लगाएं। इस मास्क में आप सेब के सिरके भी मिला सकते हैं। इस पैक को लगाने के 30 मिनट बाद शैंपू कर लें। इस मास्क का इस्तेमाल आप हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।