गर्मियों के मौसम में त्वचा संबंधी कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं। इस मौसम में पिंपल्स, एक्ने और टैनिंग होना आम बात है। पिंपल्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स मुंहासे को तो ठीक कर देते हैं लेकिन उनके दाग रह जाते हैं। अगर महंगे-महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बाद भी यह दाग-धब्बे और फाइन लाइन्स की समस्या ठीक नहीं हो रही तो आप मुल्तानी मिट्टी का उपयोग कर सकते हैं।
मुल्तानी मिट्टी और कपूर: पिंपल्स और एक्ने की समस्या से निजात पाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी के साथ कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट गुण त्वचा को ठंडक पहुंचाते हैं, वहीं एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर कपूर संक्रमण को ठीक करने में मदद करता, साथ ही यह त्वचा को रिपेयर भी करता है। कपूर स्किन में कसाव लाकर फाइन लाइन्स, झुर्रियों और दाग-धब्बों को दूर करने में मददगार हो सकता है। आप फेस पैक के तौर पर मुल्तानी मिट्टी और कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस तरह बनाएं पैक: मुल्तानी मिट्टी से फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक कपूर का टुकड़ा पीसकर डाल दें। फिर इसमें एक चम्मच गुलाब जल मिला लें। इस पैक को लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें। फिर चेहरे और गर्दन पर पैक का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो हाथों और पैरों की टैनिंग हटाने के लिए भी मुल्तानी मिट्टी और कपूर के इस फेक पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। 15 मिनट सूखाने के बाद चेहरे को धो लें। बाद में त्वचा को मॉइश्चराइज कर लें।
इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि मुल्तानी मिट्टी में कभी भी नींबू का रस डालकर अपने चेहरे पर न लगाएं। क्योंकि, इससे त्वचा पर खुजली हो सकती है, साथ ही यह पिंपल्स का कारण भी बन सकता है। फेस पैक को सूखने के बाद हमेशा पानी से धोकर ही मुल्तानी को छुड़ाएं न कि इसे हाथों से रगड़ें।
बता दें, मुल्तानी मिट्टी त्वचा को ड्राई करती है इसलिए फेस पैक का इस्तेमाल करने के बाद त्वचा को मॉइश्चराइज जरूर कर लें।
