शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। इसके साथ ही सर्दियों ने भी दस्तक दे दी है। ऐसे में खासकर महिलाओं के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो जाती है।
दरअसल, इंडियन वैडिंग में ज्यादातर महिलाएं साड़ी या लहंगा पहनना पसंद करती हैं। हालांकि, सर्दी बढ़ने के चलते वे शॉल या जैकेट के अंदर अपने आउटफिट को छिपाने पर मजबूर हो जाती हैं। ऐसे में अगर आप ऐसा नहीं करना चाहती हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए बड़े काम का साबित हो सकता है।
इस वेडिंग सीजन आप साड़ी या लहंगे को फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं। यहां हम आपके लिए फुल स्लीव ब्लाउज के कुछ बेहद ट्रेंडी डिजाइन की तस्वीरें लेकर आए हैं। आप इनसे इंस्पिरेशन लेकर अपने लिए ब्लाउज तैयार करा सकती हैं। फुल स्लीव होने के चलते इन्हें पहनकर आपको सर्दी का एहसास भी ज्यादा नहीं होगा, साथ ही आप इनमें आप बेहद स्टाइलिश भी दिखने वाली हैं।
ट्रेंड में हैं ये फुल स्लीव ब्लाउड डिजाइन-
स्वीटहार्ट नैक
आप साड़ी या लहंगे के लिए इस तरह का स्वीटहार्ट नैक फुल स्लीव ब्लाउज तैयार करा सकती हैं। स्वीटहार्ट नैक इन दिनों खूब ट्रेंड में है।
ब्लेजर स्टाइल ब्लाउज
आपके लहंगे के लिए इस तरह ब्लाउज एकदम परफेक्ट रहने वाला है। इस तरह का ब्लेजर स्टाइल ब्लाउज का डिजाइन पहली ही नजर में हर किसी को खूब पसंद आएगा।
डीप यू नैक ब्लाउज
ये ब्लाउज डिजाइन आपको एकदम स्टाइलिश और यूनिक लुक देने वाला है। साथ ही ये साड़ी और लहंगा दोनों पर खूब जचेगा भी। ऐसे में आप अपने लिए इस तरह का ब्लाउड बनवा सकती हैं।
वी नैक ब्लाउज
वी नैक ब्लाउज डिजाइन हमेशा से ट्रैंड का हिस्सा रहा है। आप इस तरह ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।
हाई नैक ब्लाउज
इन सब से अलग आप इस तरह का हाई नैक ब्लाउज तैयार करा सकती हैं। ये ब्लाउज डिजाइन भी लहंगे और साड़ी दोनों के साथ पेयर किया जा सकता है।
