बाल हमारी ओवरऑल पर्सनालिटी में निखार लाते हैं। लम्बे, सिल्की और स्मूथ बाल देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। बरसात के मौसम में घुंघराले बालों में सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। बरसात में घुंघराले बाल उलझे हुए और बेजान हो जाते हैं। बारिश का मौसम बालों की सारी खूबसूरती छीन लेता है। इस मौसम में अगर बालों को लम्बे समय तक खोला जाए तो बालों पर गर्मी, धूल और ह्यूमिडिटी का असर ज्यादा होता है। ऐसे में कर्ल्स रूखे और बेजान होकर आपस में उलझने लगते हैं। कमजोर बाल हेयर फॉल का कारण बनते हैं।
आप भी घुंघराले बालों की केयर करना चाहती हैं तो बालों पर मेहंगे कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट करने के बजाए कुछ देसी और असरदार नुस्खों को अपनाएं। देसी नुस्खें बालों को जड़ों से हेल्दी बनाते हैं, साथ ही बालों की समस्याएं भी दूर करते हैं। इस मौसम में बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए मुल्तानी मिट्ट का इस्तेमाल बेहद असरदार साबित होता है।
मुल्तानी मिट्टी से बालों को वॉश करने से घुंघराले बाल स्मूद और हेल्दी रहेंगे, साथ ही हेयर फॉल से भी बचाव होगा। आइए जानते हैं कि मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल बालों पर कैसे करें और उससे बालों को कौन-कौन से फायदे होते हैं।
मुल्तानी मिट्टी के बालों को फायदे:
बालों पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल बालों को हेल्दी बनाता है। इसका इस्तेमाल बालों पर करने से डैंड्रफ से निजात मिलती है, साथ ही बाल हेल्दी भी रहते हैं। ड्राई और उलझे हुए बालों को खूबसूरत बनाने में मुल्तानी मिट्टी कमाल की चीज है। इस मौसम में बालों में चिपचिपाहट ज्यादा होती है ऐसे में मुल्तानी मिट्टी से बालों को वॉश करने से बाल की उलझन और चिपचिपाहट दूर होती है।
बालों की गंदगी दूर करने में मुल्तानी मिट्टी बेहद असरदार है। मुल्तानी मिट्टी बालों पर कंडीशनर की तरह काम करती है। हफ्ते में दो बार मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने से बाल खूबसूरत और हेल्दी रहते हैं। इस मिट्टी में प्रचुर मात्रा में एल्यूमीनियम सिलिकेट मौजूद होता है जो स्कैल्प को हेल्दी रखता है।
मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल बालों पर कैसे करें:
सामग्री :
4 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
3 चम्मच दही
1 चम्मच नींबू का जूस
कैसे करें मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल
घुंघराले बालों पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने के लिए रात में मुल्तानी मिट्टी को पानी में भीगो दें। रात भर मुल्तानी मिट्टी को भीगोने से मिट्टी फूल जाएगी। इस मिट्टी को चम्मच से फेंट लें और इसमें 3 चम्मच दही और 1 चम्मच नींबू का जूस मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। याद रखें कि इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स करके चिकना बना लें।
अगर पेस्ट गाढ़ा है तो आप उसमें दही या फिर पानी मिलाकर उसे लिक्विड कर सकते हैं। तैयार पेस्ट को बालों पर 20-25 मिनट तक लगाएं। 25 मिनट बाद बालों को ठंडे पानी से वॉश कर लें। बालों पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल आप हफ्ते में एक बार कर सकते हैं।