दिवाली में हर लड़की और महिला 16 शृंगार करती हैं और इसी के तहत कपड़ों के साथ मैचिंग ज्वैलरी भी पहनती हैं। लेकिन, सारी सजावट एक तरफ है लेकिन बिना सुंदर हेयर स्टाइल के सब कुछ फीका सा है। ऐसे में दिवाली पर आप एक सुंदर हेयर स्टाइल (traditional diwali hairstyles) बना सकती हैं और फिर दिवाली के ट्रेडिशनल लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। आजकल फूलों का नकली गजरा तक आ गया है जिसे आप अपने बालों में लगा सकती हैं। लेकिन बिना असली फूलों के बिना गजरे का मजा कहां, आइए जानते हैं गेंदे का गजरा कैसे बनाएं।

गेंदे के फूल का गजरा कैसे बनाएं-Genda ka gajra kaisa hota hai

गेंदे के फूलों से बने गजरे का इस्तेमाल आपके बालों की खूबसूरती बढ़ा सकता है। खास बात ये है कि आप इसे जल्दी से बना सकते हैं और गेंदे के फूल आपको आसानी से मिल भी जाएंगे। तो आपको करना ये है कि
-गेंदे के फूलों को ले लें। आप किसी भी रंग के गेंदे के फूलों को ले सकते हैं।
-फिर आपको करना ये है कि बड़ी सी सुई लें और इसमें फूलों को माला की तरह जोड़ लें।
-फिर बालों में इसे लगा लें।

/

बालों में कैसे लगाएं गजरा-Genda ka gajra kaisa lagayen

-गजरा लगाने के लिए पहले अपने बालों का जुड़ा बना लें और इसमें हेयर पिन लगा लें।
-इसके बाद इसमें फूलों का गजरा लगाएं और इसे पिन के साथ टग करें।
-गजरा लगाने के लिए एक चोटी बना लें और इसमें गजरा टग करके लगा लें।
-इसके अलावा आप चोटी का बन बना लें और फिर इसमें गजरा लगा लें।

तो इन टिप्स को अपनाएं और फिर बालों में गजरा बनाकर लगाएं। तो इस बार दिवाली के लिए आप इस लुक को ट्राई कर सकती हैं। आप पीले और नारंगी, किसी भी रंग के फूलों का इस्तेमाल कर सकती हैं और फिर इसका गजरा बनाकर लगा सकती हैं।