Best smelling flowers for home: अक्सर हम लोग घर में आती अजीब सी स्मेल से परेशान रहते हैं। ऐसे में एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल करते हैं और कोशिश करते हैं कि घर में कुछ ऐसा करें कि हमेशा खुशबू बनी रहे। ऐसी स्थिति में आप इन पौधों को घर पर लगा सकते हैं जिनकी खुशबू से आपका घर महक जाएगा। आपके हॉल ही नहीं, आपकी बालकनी भी इन पौधों की खुशबू से महक जाएगी। ऐसे में हमें इन पौधों को अपने घर पर लगाना चाहिए और घर के अलग-अलग हिस्सों में इनकी सजावट करनी चाहिए।
घर को खुशबूदार बना देंगे ये 3 पौधे-Which plants make your house smell good
मधुकामिनी का प्लांट-Orange jasmine in hindi
मधुकामिनी का पौधा आपके घर आंगन को खूबसूरत बनाने के साथ हमेशा महकाने में मददगार है। आप इस पौधों को लगाकर अपने घर को पूरी तरह से सुंगधित कर सकते हैं। मधुकामिनी का पौधा देखने में बहुत सुंदर लगता है। आप इसे गमले लगाएं और फिर लगातार जहां धूप आए वहां रख दें। फिर इस पौधों में खाद डालें और इसकी अच्छी तरह से सिंचाई करें।

गंधराज फूल (गार्डेनिया)-Gardenia in hindi
गंधराज फूल या गार्डेनिया का फूल देखने में बहुत खूबसूरत होता है। इसे लगाने से आपका घर खुशबू से महक जाता है। आप इसे किसी भी मौसम में लगा सकते हैं जो कि पौधों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है। इसके अलावा आप इन पौधों में खाद डालकर लगातार इनकी ग्रोथ बढ़ा सकते हैं। इस प्रकार से गंधराज फूल घर को खुशबूदार बनाने में मददगार है।
मोगरा-Mogra flower
मोगरा का फूल, हमेशा महकता रहता है। मोहरा, सदाबहार पौधा है जिसे लगाकर आपका घर गुलजार हो जाएगा। इस पौधे को घर के गमले में लगाएं और फिर इसमें खाद डालें। इसके बाद आपको करना ये कि इसे धूप में रखें ताकि इसकी ग्रोथ बढ़े और पौधा फूलों से भर जाए। इसके अलावा इस पेड़ में हर कुछ दिनों में प्लांट फूड डालते रहें जिससे मोहरा खिलता रहे और आपका घर महकता रहे।
इसके अलावा आप ये कर सकते हैं कि अपने घर में लैवेंडर का फूल लगा सकते हैं जिससे आपका घर महकने लगे। खास बात ये है कि ये एक खूबसूरत पौधा भी है जिसे देखकर आपका मूड बदल जाएगा और आप हमेशा खुश रहेंगे। तो इन टिप्स की मदद लें और घर को खुशबूदार बनाए रखें। अब आगे जानते हैं भीषण ठंड में भी गुड़हल के पौधे को कैसे जिंदा रखें