दिवाली का त्योहार सिर्फ रोशनी और खुशियों का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह घर की पवित्रता और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने का भी अवसर है। इस खास मौके पर लोग अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं और मां लक्ष्मी व भगवान गणेश जी की पूजा करते हैं।

वहीं, दिवाली पूजा के लिए अगर आपने अपने पूजा के बर्तनों को अभी तक साफ नहीं किया है, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपके लिए पूजा के बर्तनों को कम समय में साफ करने की कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं।

दीया और मूर्ति को कैसे करें साफ?

पहला तरीका

दिवाली पर दीया और मूर्ति को साफ करने के लिए सबसे पहले इन दोनों को हल्के गुनगुने पानी में कुछ समय के लिए भिगो दें। इससे दीया और मूर्ति के ऊपर जमी धूल और मिट्टी मुलायम हो जाएगी। अब आप इन्हें नरम ब्रश या कपड़े की मदद से साफ कर लें।

दूसरा तरीका

अगर दीया और मूर्ति पर जिद्दी दाग लगे हैं, तो आप साबुन या बेकिंग सोडा के पेस्ट का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले मूर्ति और दीयों को पानी में भिगो लें। अब इन पर पेस्ट लगाएं और कुछ समय के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर नरम ब्रश की मदद से इन्हें साफ कर लें।

तीसरा तरीका

धातु के दीयों और मूर्तियों को साफ करने के लिए नींबू का भी उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए नींबू का रस और थोड़ा सा नमक मिलाकर दाग पर रगड़ें। इससे दाग आसानी से हट जाएंगे। वहीं, कांस्य या पीतल की मूर्तियों के लिए हल्का सा सरसों का तेल लगाकर रगड़ने से पुरानी मैल भी आसानी से निकल जाती है।