Happy Valentine Day 2018: 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे प्रेम का दिन है। इस दिन दो प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को वेलेंटाइन डे विश करते हैं और अपने रिश्ते में आई कड़वाहट को मिटाने का प्रयास करते हैं, इसी के साथ कई लोग अपने प्रेम का इजहार करते हैं। वेलेंटाइन डे पर हर किसी की कोशिश होती है कि वह इसे अपने पार्टनर के लिए यादगार बनाए। प्रत्येक शख्स इस दिन अपने पार्टनर के लिए खूबसूरत तोहफे लाता है और उसके साथ घूमने निकल जाता है। युवा कपल्स के बीच इस बात की भी ख्वाहिश होती है कि उसका पार्टनर वेलेंटाइन डे को कुछ फिल्मी अंदाज में सेलिब्रेट करें। वहीं कुछ लोग चाहते हैं कि वेलेंटाइन डे पर उनका पार्टनर उनके लिए एक प्यारा सा गाना गाकर अपने प्यार का इजहार करे। इसके अलावा कई कपल्स इस दिन सिनेमा हॉल जाकर फिल्म देखना भी पसंद करते हैं और प्रेम के पलों को एंजॉय करते हैं।

वहीं, बॉलीवुड इस बात के लिए फेमस है कि यहां पर प्रेम कहानियों से जुड़ी हुई फिल्में ज्यादा बनती हैं। भारत के सिनेमा प्रेमी प्यार की कहानियों में ज्यादा दिलचस्पी लेते हैं। इसके अलावा बॉलीवुड की फिल्में प्यार के गानों से भरी पड़ी हैं। ये प्यार भरे गाने लोगों के दिल में पल रहे प्यार को बयां करने का खूबसूरत माध्यम बनते हैं। इसके अलावा टूटे दिलों को सहारा देने में भी बॉलीवुड के गाने काम आते हैं। इस वेलेंटाइन डे पर हम आपको बॉलीवुड के ऐसे दस गाने बता रहे हैं जिन्हें आप अपने पार्टनर को सुना सकते हैं। ये गाने इस प्यार के दिन आपके दिल की आवाज बनेंगे और आप अपने पार्टनर को बड़े ही खूबसूरत अंदाज में वेलेंटाइन डे की विशेस दे सकेंगे।

Happy Valentine Day 2018 Wishes Messages, Shayari: इन मेसेजेस, संदेश और शायरियां भेजकर करें वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट

Happy Valentines Day 2018 Images: इन शानदार इमेजेज, पिक्चर्स, वॉलपेपर्स और ग्रीटिंग्स से करें अपने दोस्तों को वेलेंटाइन डे विश

1. फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड (2017) की गाना- मैं फिर भी तुमको चाहूंगा।
2. अरिजीत सिंह का गाया गाना – मुस्कुराने की वजह तुम हो।
3. फिल्म आशिकी 2 का गाना- क्योंकि तुम ही हो।
4. श्रेया घोसाल की गाया सुपरहिट सॉन्ग- मैं तेनु समझावां की।
5. मोहित चौहान का गाया गाना- तुम से ही दिन होता है।
6. फिल्म मन का गाना- चाहा है तुछको।
7. कुमार सानू का गाया लोकप्रिय लव सॉन्ग- मैंने प्यार तुम्ही से किया है।
8. साल 2000 में आई फिल्म मोहब्बतें का गाना- हमको हमीं से चुरा लो।
9. साल 1980 में आई फिल्म कुर्बानी का गीत- हम तुम्हें चाहते हैं ऐसे।
10. किशोर कुमार का गाया हिट सॉन्ग- तेरे चेहरे में वो जादू है।