Tomato Facial at Home for Glowing Skin: चेहरे पर चमक और निखार लाने के लिए मिलाएं क्या कुछ नहीं करती हैं। फेशियल से लेकर उबटन तक न जाने क्या-क्या लगाती हैं। इससे स्किन मुलायम होता है चमकीला भी होता है। कई महिलाएं पार्लर में जाकर फेशियल कराती हैं। 

घर पर कैसे करें फेशियल

वहीं, कई महिलाओं के पास पार्लर जाने का समय नहीं होता है, ऐसे में हम आपके लिए घर पर ही फेशियल के कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिसको आप आसानी से अपने घर पर फॉलो कर सकती हैं। इस लेख में हम आपको नींबू और टमाटर की मदद से फेशियल करने के बारे में बताएंगे। इसको आप आसानी से अपने चेहरे पर लगा सकती हैं।

नींबू-टमाटर का फेशियल कैसे बनाएं?

घर पर नींबू और टमाटर का फेशियल बनाना काफी आसान है। इसके लिए आप सबसे पहले 2 चम्मच टमाटर का रस, 1 चम्मच बेसन और आधा चम्मच नींबू का रस लें और सबको मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इसको चेहरे पर लगाएं और करीब 15-20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। अब इसको ठंडे पानी में साफ कर लें। 

चेहरे की कैसे करें क्लींजिंग?

टमाटर और नींबू की मदद से आप अपने चेहरे पर क्लींजिंग भी कर सकते हैं। इसके लिए आप एक कटोरे में एक चम्मच टमाटर का रस और आधा चम्मच नींबू का रस मिला लें। अब एक रुई की मदद से इसको चेहरे पर लगाएं। चेहरे पर लगाने के बाद हल्के हाथों से दो से तीन मिनट तक मसाज करें और 4-5 मिनट तक रखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।

चेहरे से कैसे हटाएं डेड स्किन?

टमाटर से आप चेहरे की डेड स्किन को भी हटा सकते हैं। इसके लिए आप  टमाटर को बीच से काटकर इसमे चावल का आटा लगाएं। अब इसको चेहरे पर गोल-गोल करीब 5 मिनट तक घुमाएं। अब ठंडे पानी से अपने चेहरे को धूल लें। इस तरह आप अपने चेहरे से डेड स्किन को हटा सकते हैं।