lips care tips in hindi: फटे होंठों की एक बड़ी वजह है होंठों पर जमा गंदगी और डेड सेल्स। इसकी वजह से होता ये है कि देखने में भी होंठ बंदरंग और बेजान लगते हैं। इसके अलावा इनकी खूबसूरती कम हो जाती है और फिर ये डिहाइड्रेटेड नजर आते हैं। ऐसी स्थिति में आपको इन टिप्स को अपनाकर अपने होंठों को साफ करना चाहिए। क्योंकि इससे आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहेगी, अलग से खूबसूरत दिखेगी और बार-बार फटेगी भी नहीं।

होठों की सफाई कैसे करें-how to remove dead skin on lips naturally

नींबू और चीनी से करें सफाई

होंठों की सफाई में नींबू और चीनी व्यापक तरीके से काम करता है। आपको करना ये है कि नींबू के रस में चीनी मिला लें और इसे अपने होंठों पर लगाएं। हल्के हाथों से होंठों को स्क्रब करें और फिर ठंडे पानी में रूई डुबोकर होंठ की सफाई करें। ये काम आप हफ्ते में तीन दिन सोने से पहले करें और फिर होंठ पर नारियल तेल लगा लें। आप फर्क देखेंगे।

संतरे के छिलके से करें सफाई

संतरे के छिलके को तोड़ लें और इसके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें। फिर इसमें एलोवेरा जेल या फिर हल्का सा गुलाब जल मिलाएं। इसके बाद इससे अपने होंठों को स्क्रब करें। इसके बाद पानी से होंठ पोंछ लें। हफ्ते में ये काम कभी भी कर लें। ऐसा करना आपके होंठों की रंगत बदल देगा और इन्हें खूबसूरत बना देगा।

शहद और कॉफी का करें इस्तेमाल

शहद और कॉफी का इस्तेमाल आपके होंठों को साफ करने के साथ कालेपन में कमी लाता है। ये डेड सेल्स को साफ करके होंठों को हाइड्रेट करता है और इसकी खूबसूरती बढ़ाने में मदद करता है। तो आप शहद में कॉफी मिलाएं और फिर इससे होंठों को स्क्रब करें। फिर कोई पेट्रोलियम जैली लगा लें।

तो आप अपने फटे होंठों के लिए इन उपाय को आजमाएं। आप देखेंगी कि आपकी इस दिक्कत में कमी तो आएगी ही बल्कि आपके होंठों की खूबसूरती भी बढेगी। तो इन टिप्स को एक बार जरूर ट्राई करें। धीमे-धीमे आपके होंठों की रंगत बदलने लगेगी और आपको अपने होंठ बिना लिपस्टिक लगाए भी खूबसूरत नजर आएंगे।