आंखों का कालापन या फिर डार्क सर्कल्स त्वचा संबंधी होने वाली समस्याओं में सबसे आम है। आज की अनहेल्दी लाइफस्टाइल, खानपान और तनाव के कारण लोग आंखों के कालेपन की परेशानी से जूझ रहे हैं। डार्क सर्क्लस के कारण चेहरे की चमक खो जाती है, जिसकी वजह से चेहरा बेरंग दिखने लगता है। केवल इतना ही नहीं कई बार तो आप बीमार भी नजर आने लगते हैं। हालांकि अगर समय पर इनका इलाज न किया जाए तो यह दिन-ब-दिन जिद्दी होते जाते हैं।
आंखों के नीचे कालापन होने के कई कारण हो सकते हैं। इनमें तनाव और अव्यवस्थित लाइफस्टाइल के अलावा हार्मोन्स में परिवर्तन, वंशानुगत, नींद न पूरी हो पाना, खून की कमी, डिहाड्रेशन और एजिंग जैसी समस्याएं शामिल हैं। हालांकि, डार्क सर्कल्स की इस परेशानी से कुछ घरेलू उपायों के जरिए छुटकारा पाया जा सकता है।
आलू: आलू में ब्लीचिंग गुण मौजूद होते हैं। यह आंखों के कालेपन को दूर करने में फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए आलू के रस में नींबू की कुछ बूंदे मिला लें। फिर रूई की मदद से इस मिश्रण को आंखों पर लगाएं। इस उपाय का नियमित तौर पर इस्तेमाल करने से काले घेरे धीरे-धीरे खत्म होने लगते हैं।
ठंडे टी-बैग्स: टी-बैग को कुछ देर के लिए पानी में भिगोकर रख दें। इसके बाद इन्हें फ्रिंज में कुछ देर के लिए ठंडा होने दें। टी-बैग्स के ठंडे होने के बाद इन्हें निकालकर कुछ देर के लिए इन्हें अपनी आंखों पर रखकर लेट जाएं। इससे आंखों को ठंडक मिलती है, साथ ही डार्क सर्कल्स भी जल्द ही खत्म हो जाते हैं।
टमाटर: टमाटर में मौजूद विटामिन-सी आंखों के कालेपन को दूर करने में कारगर है। इसके लिए दो चम्मच टमाटर के रस में थोड़ा-सा नींबू का रस मिला लें। फिर इसे रूई की मदद से अपनी आंखों पर लगाएं। 10 मिनट तक सूखाने के बाद आंखों को गुनगुने पानी से धो लें।
ठंडा दूध: कच्चे दूध को ठंडा करके कॉटन की मदद से इसे अपनी आंखों के नीचे लगाएं। नियमित तौर कच्चे दूध का इस्तेमाल करने से डार्क सर्कल्स जल्द ही खत्म हो जाएंगे।
संतरे के छिलके: संतरे के छिलके को धूप में सुखाकर उसका पाउडर बना लें। इस पाउडर में थोड़ा-सा गुलाब जल मिला लें। इस पेस्ट को अपनी आंखों पर लगाएं। इससे काले घेरे की समस्या दूर हो सकती है।
