Skincare Tips: धूल-मिट्टी, लापरवाही, गलत खानपान और सही ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करने पर कई बार लोगों को त्वचा पर खुजली, दाने, हल्के लाल धब्बे और रैशेज निकल आते हैं। ऐसा किसी तरह की एलर्जी से पीड़ित होने पर हो सकता है। ये कष्टकारी तो होते ही हैं साथ ही, कई बार स्किन पर निशान भी रह जाते हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक कभी एलर्जी कुछ ही दिनों में ठीक हो जाती है तो कई बार मामला गंभीर भी हो सकता है।
विशेषज्ञों का मानना है कि गंभीर स्थितियों में तो लोगों को डॉक्टर्स से पूछकर दवा लेनी चाहिए। हालांकि, लाइट एलर्जी के लिए लोग कुछ घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे 3 घरेलू उपाय जो स्किन एलर्जी की परेशानी को कम करने में मददगार है।
टी ट्री ऑयल: एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये ऑयल पिंपल्स की परेशानी को दूर करने में मददगार साबित होता है। स्किन एलर्जी को दूर करने में भी ये कारगर बताया जाता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेट्री और एंटी-माइक्रोबियल तत्व पाए जाते हैं जो एलर्जी की समस्या को कम करते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि त्वचा में होने वाली लालीपन और खुजली को कम करने में भी टी ट्री ऑयल सहायक होता है।
एप्पल साइडर विनेगर: स्किन क्वालिटी को बेहतर करने में सेब का सिरका भी मददगार साबित होता है। इसके अलावा, वेट लॉस और पाचन की दिक्कतों को दूर करने में भी मदद करता है। इसे शानदार स्किन केयर एजेंट भी माना जाता है। एप्पल साइडर विनेगर में प्रचुर मात्रा में एसिटिक एसिड पाया जाता है डो स्किन एलर्जी को दूर करने में सहायक होता है।
त्वचा में खुजली और एलर्जी के असर को कम करने के लिए एक कप गर्म पानी में एक चम्मच सेब का सिरका मिलाएं। फिर इसे प्रभावित जगह पर लगाएं और जब ये सूख जाए तो ठंडे पानी से धो लें। हालांकि, जिन लोगों की स्किन सेंसेटिव है उन्हें इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए।
एलोवेरा जेल: स्किन में एलर्जी के कारण लोगों को खुजली, रैशेज, जलन और दर्द जैसी दिक्कतें हो सकती है। इन सभी स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने में एलोवेरा कारगर साबित होता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं जो स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम्स को कम करते हैं।