Skin Care Tips Hindi: हर किसी की त्वचा पर छोटे-छोटे बाल होते हैं । कुछ महिलाओं के चेहरे पर बाल नहीं दिखते लेकिन कुछ के पास तुरंत आ जाते हैं। ऐसे में महिलाएं इन्हें दूर करने के लिए तरह-तरह के उपाय करती हैं। इन बालों को हटाने के लिए महिलाएं पार्लर जाकर थ्रेडिंग या वैक्सिंग का सहारा लेती हैं। चेहरे के बालों को हटाने के लिए बाजार में कई तरह के उत्पाद उपलब्ध हैं।
हालांकि, ऐसे उत्पादों में कुछ ऐसे रसायन होते हैं जो त्वचा के लिए हानिकारक होते हैं और इसके इस्तेमाल से चेहरे की नाजुक त्वचा को नुकसान पहुंचने की संभावना रहती है। ऐसे में आप चेहरे के बालों को नेचुरल तरीके से ( Natural Remedies ) हटा सकते हैं। तो कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करना आपके लिए फायदेमंद होता है। आइए जानते हैं चेहरे के बाल हटाने के लिए किन किचन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।
केला और दलिया
एक कटोरी में दो चम्मच मोटा दलिया लें और उसमें एक पका हुआ केला मैश करके मिश्रण तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। इसके थोड़ा सूखने के बाद 10 मिनट तक चेहरे की मसाज करें। ऐसा करने से बाल धीरे-धीरे झड़ने लगेंगे। इस पैक के बाद दूसरा कोट लगाएं। जब यह सूख जाए तो इसे विपरीत दिशा में खींच लें। नियमित उपयोग धीरे-धीरे चेहरे के बालों की मात्रा को कम कर सकता है।
शहद और चीनी मोम
इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच चीनी, एक चम्मच शहद और एक चम्मच पानी मिलाकर 30 सेकंड के लिए गर्म करें। पूरी तरह से गल जाने के बाद इसे वैक्स की तरह चेहरे पर लगाएं। अब कॉटन स्ट्रिप की मदद से चेहरे के अनचाहे बालों को हटा दें। इससे चेहरे के बेहतरीन बाल भी आसानी से निकल जाएंगे। वैसे तो बाजार में मिलने वाले वैक्स में कई तरह के हानिकारक रसायन हो सकते हैं, लेकिन यह आसान और सुरक्षित होम मेड वैक्स त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाएगा और मनचाहा परिणाम देगा।
पपीता और केला
एक कटोरी में दो चम्मच पपीता, आधा चम्मच हल्दी और तीन चम्मच एलोवेरा जेल लें और इन्हें मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे चेहरे के बालों से प्रभावित जगह पर लगाएं और इसे सेंक लें। इस पैक को अच्छे से सूखने के बाद बालों के बढ़ने की दिशा में रगड़ें। इससे चेहरे के अनचाहे बाल कम हो जाएंगे।