चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए हम तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट और ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं ताकि चेहरा साफ-सुथरा और चमका हुआ दिखें, लेकिन गर्दन को नजरअंदाज कर देते हैं। गर्दन की केयर नहीं करने की वजह से गर्दन पर गंदगी जमने लगती है और उसका रंग डार्क होने लगता है। गर्दन के काले होने के और भी कई कारण हैं जैसे जेनेटिक कारण, बढ़ता मोटापा,इंसुलिन प्रतिरोध, PCOD की समस्या, डायबिटीज बीमारी, हाइपोथायरायडिज्म और परफ्यूम से होने वाली एलर्जी की वजह से भी गर्दन का रंग काला पड़ने लगता है।
उम्र बढ़ने पर ये परेशानी और ज्यादा बढ़ने लगती है। आप भी डार्क नेक (Dark Neck)से परेशान हैं तो कुछ घरेलू उपायों को अपनाएं। होम रेमेडीज डार्क नेक को साफ करेंगी साथ ही उनका स्किन पर किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता। आइए जानते हैं कि डार्क नेक को साफ करने के लिए किन होम रेमेडीज का इस्तेमाल करें।
सेब का सिरका लगाएं:
सेब का सिरका स्किन के पीएच स्तर को संतुलित करता है। इसमें मौजूद मैलिक एसिड स्किन से डेड सेल्स को हटा देता है और स्किन में नैचुरल ग्लो लाता है। गर्दन का कालापन दूर करने के लिए आप सेब के सिरके का इस्तेमाल गर्दन पर करें।
सेंधा नमक से करें उपचार:
सेंधा नमक का इस्तेमाल गर्दन का कालापन दूर करने के लिए किया जा सकता है। सेंधा नमक का इस्तेमाल गर्दन पर आप नहाने से पहले करें। नमक का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले नमक को गर्दन पर लें और हल्के हाथों से गर्द की मसाज करें। मसाज करने के बाद गर्दन को पानी से वॉश कर लें। नहाने के बाद गर्दन पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
बेसन और हल्दी का उबटन लगाएं:
गर्दन का कालापन दूर करने के लिए आप दो चम्मच बेसन में एक चम्मच हल्दी, आधा चम्मच नींबू का रस और गुलाब जल मिलाएं। इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स कर लें और फिर गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट तक इस पेस्ट को गर्दन पर ही लगा रहने दें। 15 मिनट बाद गर्दन को गुनगुने पानी से वॉश कर लें। हफ्ते में दो बार इस पेस्ट को लगाने से डार्कनेक से निजात मिलेगी।
आलू का रस लगाएं:
आलू का रंग स्किन पर बेहद असरदार साबित होता है। स्किन के दाग-धब्बों को दूर करने में आलू का रस बेहद उपयोगी है। आप भी गर्दन के कालेपन से परेशान हैं तो आलू के रस से मसाज करें। इसमें मौजूद ब्लीचिंग गुण गर्दन की स्किन को चमकदार बनाते हैं। आलू का रस निकालने के लिए आप आलू को कद्दूकस कर लीजिए और उसे निचोड़ कर उसका रस निकाल लीजिए। इस जूस को कॉटन की मदद से डार्क नेक पर लगाएं। हफ्ते में दो बार इस जूस का इस्तेमाल करने से स्किन की रंगत में निखार आएगा।