‘द कपिल शर्मा शो’ दर्शकों के पसंदीदा शो में से एक है। कपिल शर्मा के अलावा सुमोना चक्रवर्ती, कृष्णा अभिषेक, किकु शारदा और चंदन प्रभाकर सहित दूसरे कलाकार भी दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं। “बच्चा यादव” ऐसा किरदार बन गया जिसने हर घर में किकु शारदा को लोकप्रिय बना दिया। उनकी कॉमेडी लोगों को बेहद पसंद आती है। बता दें कि बच्चा यादव शो में कुंवारे हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं और उनके दो बच्चे भी हैं। आइये जानते हैं बच्चा यादव यानि किकु शारदा के जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-
किकु की शादीशुदा जिंदगी: रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2003 में जब किकु ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा ही था तबही उनकी शादी प्रियंका से हो गयी थी। उनके दो बच्चे आर्यन और शौर्य शारदा हैं। हालांकि वह अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं और अपनी पत्नी को अपना लकी चार्म भी मानते हैं क्योंकि शादी के बाद उनका करियर ग्राफ बढ़ता चला गया। किकु कभी-कभी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।
कब हुई करियर की शुरुआत: रिपोर्ट्स के अनुसार, किकु ने 2001 में आई फिल्म ‘मिट्टी’ से अपने करियर की शुरुआत की और टीवी की दुनिया में उन्होंने सबसे पहले जिस सीरियल में काम किया वो था 2004 में आने वाला “कभी हाँ कभी न”, लेकिन इससे उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने सीरियल “हातिम” में काम करना शुरू किया जिसके जरिये उन्हें छोटे परदे पर पहचान मिली। सब टीवी पर आने वाला शो “FIR” था किकु ने यह शो 9 साल तक किया अब वह ‘द कपिल शर्मा शो’ में काम कर रहे हैं और इस शो से उन्हें घर-घर में पहचान मिली।
कपिल शर्मा शो के लिए कितना चार्ज करते हैं: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कीकू शारदा शो में बहुत सारे किरदार निभाते हैं और उन्हें हर एपिसोड के लिए करीबन 5 से 7 लाख रुपये मिलते हैं। बता दें कि किकु अपने खाली समय में पत्नी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाना बेहद पसंद हैं। म्यूजिक और किताबों के साथ भी उनका लगाव है जिनके जरिये वो अपने खाली संमय को भरते हैं।