Temple Jewellery Necklace Design: नागा चैतन्य और शोभिता की शादी (naga chaitanya and sobhita dhulipala marriage) के बाद साउथ की ये फेमस ज्लेवरी एक बार फिर से ट्रेंड में आ गई है। हालांकि, साउथ की हर शादियों में इसका ट्रेंड रहा है और कई एक्ट्रेस को अपनी शादी में इसे पहने हुए देखा गया है। लेकिन, आज हम विस्तार से जानेंगे टेंपल ज्वेलरी क्या है, क्यों फेमस है और आपको इसे कौन-कौन से मौके पर पहनना है। साथ ही जानेंगे कि टेंपल ज्वेलरी के प्रकार जो आप फॉलो कर सकते हैं।

टेंपल ज्वेलरी डिजाइन फोटो-Temple Jewellery Necklace Design Photo
ब्राइडल टेंपल ज्वेलरी सेट-Bridal temple jewellery set
ब्राइडल टेंपल ज्वेलरी सेट में काफी कुछ आता है। इसमें कई सारी लेयरिंग होती है जिसमें कि एक लेयर पहले गले के पास चोकर की होती है, फिर एक लेयर उसके नीचे चेन की होती है और तीसरी लेयर होती है इसके नीचे जो साड़ी के सभी प्लेट्स को कवर करती है। आमतौर पर साउथ इंडियल दुल्हन इसे पहनती हैं। हालांकि, आप भी इन्हें अपने किसी भी फंक्शन के लिए रख सकती हैं।

चेन टेंपल ज्वेलरी-Chain Temple Jewellery
चेन टेंपल ज्वेलरी लोगों को बहुत पसंद आती है। इसमें छोटे-छोटे चेन के डिजाइन होते हैं। पहली लेयर पहली सी चेन की होती है और इसमें छोटे-छोटे डिजाइन्स लगे होते हैं और फिर इसके बाद एक और लेयर होती है जिसे आप बहुत पसंद कर सकती हैं। ये डिजाइन हर सिंपल साड़ी या सिल्क की साड़ी के साथ अच्छी लगती है। ये थोड़ी हल्की होती है और आप इसकी एक लेयर ऑफिस पार्टी में भी पहनकर आ सकती हैं।

चोकर टेंपल ज्वेलरी-Choker Temple Jewellery
चोकर टेंपल ज्वेलरी आजकल काफी ट्रेंड में है। इसमें बीच में एक महालक्ष्मी होती हैं या आस-पास हाथी होता है और फिर एक चेन होती है और ये गले से लगकर बहुत सुंदर लगती है। आप इसे कभी भी पहन सकती हैं और ये मौके पर खूबसूरत लगती है। आप इसे सूट के साथ और स्वीवलेस सूट के साथ भी पहन सकती हैं। ये डिजाइन आपके मन को खुश कर देती हैं।

जिस तरह से इन दिनों चेन टेंपल ज्वेलरी ट्रेंड में है उसी तरह से लोट्स मेहंदी डिजाइन भी काफी ट्रेंड में है। तो देखें खूबसूरत Lotus Mehndi Design Photos