Samay Shah Aka Gogi: तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोटे पर्दे के सबसे पसंदीदा शो में से एक है। इस शो को ऑन एयर जाते हुए 13 साल से ज्यादा समय हो चुका है और इतने समय में तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) के लगभग सभी किरदारों को दर्शकों ने अपने दिल में विशेष जगह दी है। अपनी शानदार व जानदार कॉमिक परफॉर्मेंस से सभी कलाकार लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं। गोकुलधाम सोसाइटी की बच्चा पार्टी यानी टप्पू सेना के सबसे छोटे सदस्य गोगी भी इन्हीं में से एक हैं। गोगी की भूमिका में हैं समय शाह। बता दें कि वो शुरू से ही इस शो का हिस्सा हैं, आइए जानते हैं उनसे जुड़ी खास बातें –
झेलना पड़ा था लंबा संघर्ष: अपने करियर के शुरुआती दिनों में समय शाह को काफी परेशानी हुई थी। संघर्ष के दिनों को याद करते हुए उन्होंने बताया था कि उन दिनों में उनके पास रहने के लिए छत नहीं थी। इसलिए सड़क पर सोकर वो रात गुजारा करते थे। अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए वो कहते हैं कि गोगी टप्पू सेना के सबसे छोटे और नटखट सदस्य हैं।
वो इस शो में रोशन सिंह सोढ़ी और रोशन सोढ़ी के बेटे का किरदार निभा रहे हैं। समय शाह के कजिन भाई भव्य गांधी भी पहले इस धारावाहिक का अहम हिस्सा थे। वो छोटे टपू के किरदार में शुरुआत से नजर आए थे। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक एपिसोड के लिए समय 8 हजार रुपये बतौर फीस लेते हैं।
सोशल मीडिया पर हैं बेहद सक्रिय: समय सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बेहद एक्टिव रहते हैं। वहां, उनके 1 लाख 75 हजार के करीब फॉलोवर्स हैं, जबकि वो 80 लोगों को फॉलो करते हैं। इनमें अधिकतर लोग तारक मेहता के ही अन्य कलाकार हैं। यही नहीं, उनके 95 पोस्ट्स में ज्यादातर उनकी तस्वीरें व शो से जुड़ी फोटोज हैं। राज अनादकट से लेकर मुनमुन दत्त तक की फोटोज पर आए दिन उनके कॉमेंट्स ट्रेंड करते रहते हैं।
वेब सीरीज में जाने की है इच्छा: एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि ‘टीवी आज नहीं तो कल विंटेज हो जाएगा क्योंकि टीवी का सारा कंटेंट स्मार्ट टीवी पर उपलब्ध है और उसे बिना किसी विज्ञापन या रुकावट के देखा जा सकता है। ऐसे में अगर मुझे किसी वेब सीरीज का हिस्सा बनने का मौका मिलता है तो मैं जरूर ही भविष्य में इसे हां करूंगा।’