टीवी का सबसे पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta Ka Oolta Chashma) ऑडियंस का मनोरंजन करने में हमेशा आगे रहा है। इस शो और इसके कलाकारों ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। शो के सभी किरदार के दर्शक फैन हैं। जेठालाल, बबीताजी और तारक मेहता शो के सबसे पॉपुलर किरदार हैं। तारक मेहता का किरदार शैलेश लोढ़ा निभा रहे हैं। बता दें कि शैलेष लोढ़ा खुद भी एक उम्दा किस्म के कवि, कॉमेडियन एवं लेखक हैं।
हंसाने के शौक ने उन्हें कवि के रूप में पहचान दिलाई। तारक मेहता शो में उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक अलग जगह बना ली है। तारक मेहता का किरदार शैलेश लोढ़ा की लाइफ का वो सबसे अच्छा पीरियड है जिसे पाने के लिए कोई भी कलाकार बहुत ही जद्दोजहद करता है। आइए जानते हैं तारक मेहता यानि शैलेश लोढ़ा के लाइफ से जुड़ी दिलचस्प बातें-
शैलेश लोढ़ा की फैमिली: बता दें कि शैलेश लोढ़ा की पत्नी का नाम स्वाति लोढ़ा है। स्वाति लोढ़ा किसी टीवी सीरीयल में काम नहीं करती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, स्वाति खुद भी एक लेखिका हैं जो ‘मैनेजमेंट’ विषय पर लिखतीं हैं। स्वाति की लिखी हुई किताबों ने कई लोगों का जीवन बदल के रख दिया है। उन्होंने सामाजिक कार्यों में काफी नाम कमाया है। शैलेश और स्वाति की एक बेटी भी है जिसका नाम स्वरा है।
शैलेश को है गाड़ियों का शौक: रिपोर्ट्स के अनुसार, शैलेश लोढ़ा गाड़ियों के शौकिन हैं और उनके पास Audi और मर्सिडीज जैसी महंगी गाड़ियां भी हैं। अगर तारक मेहता शो में शैलेश लोढ़ा की फीस की बात करें तो उन्हें जेठालाल यानी दिलीप जोशी के बराबर ही फीस मिलती है। वह भी हर एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपये चार्ज करते हैं।
शैलेश ने खुद भी लिखी हैं कई किताबें: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रियल लाइफ में शैलेश लोढ़ा ने चार किताबें लिखी हैं। पहली और दूसरी व्यंग हास्य है। तीसरी पुस्तक एक स्व सहायता पर लिखी हुई है। बता दें कि इस पुस्तक को लिखने में इनकी पत्नी ने सहायता की है। इसके अलावा शैलेश को कई अवार्ड्स भी मिले हैं। उज्ज्वल पुरस्कार, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, द बिजनेस लीडरशिप अवार्ड 2020 के अलावा और भी कई अवार्ड्स मिले हैं।