कॉपर यानी तांबे के बर्तन का उपयोग आज भी कई घरों में किया जाता है। अधिकतर लोग इसे पानी पीने के लिए इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा, तांबे के बर्तन पूजा घर में भी आमतौर पर उपयोग किए जाते हैं। हालांकि, तांबे की बोतल, गिलास, प्लेट या फिर लोटा कुछ समय बाद काले पड़ने लगते हैं।

कई बार तांबे के बर्तनों पर जिद्दी दाग भी लग जाते हैं, जिन्हें हटाना काफी मुश्किल होता है। वहीं, कई लोग इन जिद्दी दागों को घिस-घिस कर साफ करते हैं, जिससे बर्तन खराब दिखाई देने लगता है। ऐसे में अगर आपके घर में भी तांबे के बर्तन हैं और वे काले पड़ गए हैं, तो कुछ खास टिप्स की मदद से उन्हें आसानी से साफ किया जा सकता है।

सिरका और बेकिंग सोडा से करें साफ

तांबे के बर्तन को साफ करने के लिए आप सिरका और बेकिंग सोडा का उपयोग कर सकते हैं। इससे जिद्दी मैल भी आसानी से साफ हो जाता है। इसके लिए एक बाउल में 2 चम्मच सिरका और 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिलाएं। अब इस मिश्रण में कॉटन के कपड़े को डुबोकर बर्तन पर हल्के हाथों से रगड़ें। इससे बर्तन पर लगे दाग और कालापन आसानी से हट जाएगा।

नींबू और नमक से करें क्लीन

कॉपर के बर्तनों को साफ करने के लिए नींबू और नमक का उपाय काफी असरदार होता है। इसके लिए आधे नींबू पर थोड़ा-सा नमक छिड़कें और उससे बर्तन को रगड़ें। अगर बर्तन पर अधिक दाग लगे हैं, तो आप नींबू और नमक का पेस्ट बनाकर भी उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, इस पेस्ट को लगाने के बाद करीब 10 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। फिर साफ पानी से बर्तन को डिशवॉश की मदद से धो लें। इस तरह बर्तन का कालापन दूर हो जाएगा।