मौसम में बदलाव के साथ ही त्वचा पर भी उसका असर दिखने लगता है। गर्मियों के मौसम में शुष्क वातावरण के कारण त्वचा रूखी और बेजान दिखने लगती है। धूल-मिट्टी और पसीने की वजह से स्किन पर मुंहासों की समस्या भी होने लगती है। दाग-धब्बे, पिंपल्स, टैनिंग और सनबर्न न सिर्फ आपकी खूबसूरती में किसी दाग की तरह होते हैं बल्कि इनके कॉन्फिडेंस लेवल में भी काफी कमी आ जाती है। स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं।

हालांकि घरेलू उपायों के जरिए भी इन समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। त्वचा के रूखेपन और पिंपल्स से छुटकारा दिलाने में इमली बेहद ही कारगर है। खट्टे-मीठे स्वाद वाली इमली स्किन प्रॉब्लम्स से निजात दिलाने में किसी रामबाण से कम नहीं है। आप फेस पैक के तौर पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

इमली और पपीते से बना फेस पैक: इस फेक पैक को बनाने के लिए पकी हुई इमली को कुछ घंटों के लिए भिगोकर रख दें। फिर एक चम्मच इमली का गूदा और एक चम्मच पपीते के गूदे को मिक्सी में ब्लेंड कर लें। इन चीजों को अच्छे से मिक्स करने के बाद चेहरे और गर्दन पर लगाएं। करीब 20-25 मिनट तक सूखाने के बाद त्वचा पर 2-3 मिनट के लिए मसाज करें। फिर स्किन को सादे पानी से धो लें।

इमली और दही का फेस पैक: इमली में मौजूद विटामिन-सी स्किन के लिए बेहद ही फायदेमंद है। इसके लिए पकी हुई इमली को गुनगुने पानी में रात भर के लिए भिगोकर रख दें। अगली सुबह इमली के पल्प में एक चम्मच दही को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर ले। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से अप्लाई करें। करीब 20 मिनट तक सूखाने के बाद त्वचा पर हल्के हाथों से मसाज करें। बाद में स्किन को धो लें।

इमली और नींबू: ड्राई त्वचा को मुलायक बनाने और पिंपल्स से बचाने के लिए आप इस नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए इमली के गूदे में एक चम्मच नींबू का रस मिला लें। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करके करीब 2 मिनट के लिए मसाज करें। 20 मिनट तक चेहरे को सूखने दें। फिर स्किन को सादे पानी से धो लें।