Hand Burn Remedy: रसोई में कई बार हड़बड़ाहट में तो कभी लापरवाही में आकर लोग अपना हाथ जला लेते हैं। कभी गर्म पानी या बिजली के किसी उपकरण से जल जाने पर स्किन पर फफोले निकल जाते हैं जो बेहद कष्टकारी हो सकते हैं। वहीं, जलने के बाद कई लोगों की त्वचा पर निशान भी रह जाते हैं। इन परेशानियों से बचने के लिए लोगों को कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
फफोलों से बचने के तरीके: जलने पर तुरंत एलोवेरा लगाने से भी फायदा होगा, एक्सपर्ट्स के मुताबिक प्राथमिक उपचार के तौर पर एलोवेरा पल्प का इस्तेमाल किया जा सकता है। पानी या दूध से प्रभावित स्थान को धोने के बाद एलोवेरा लगाएं। वहीं, जलन से राहत पाने में आलू लगाना भी फायदेमंद होगा। आलू को दो भागों में काट लें और जलने की जगह पर लगाएं।
इसके अलावा, हल्दी के पानी से घाव धोने से भी दर्द में आराम होगा। जले हुए स्थान पर टी-बैग रखने से भी जलन कम होगा और फफोले होने का खतरा कम होगा। वहीं, शहद, तुलसी पत्तों का रस और तिल का प्रयोग करने से भी लाभ होगा।
जले के निशान भगाने के उपाय: स्किन एक्सपर्ट्स के मुताबिक जले से प्रभावित जगह पर खट्टी चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। इन दागों को कम करने में विटामिन-सी प्रभावी हो सकता है। ऐसे में जलने का अगर निशान रह गया है तो वहां टमाटर या फिर नींबू का रस लगा लें और कुछ देर बाद धो लें। सप्ताह में दो-तीन बार इस उपाय को करने से जले के दाग कम हो जाएंगे। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि इस उपाय का इस्तेमाल ताजे घाव पर करने से बचें।
नारियल का तेल भी इन निशानों को दूर करने में प्रभावी हो सकता है। लगातार इसके इस्तेमाल से ये दाग हल्के हो जाते हैं। इसके अलावा, हल्दी और शहद के उपयोग से भी फायदा होगा। वहीं, आलू के छिलके भी इन दागों को दूर करने में सहायक होते हैं। त्वचा विशेषज्ञों के अनुसार जले के निशानों को कम करने में मेथी के दानों का इस्तेमाल प्रभावी साबित होगा। इन बीजों को रात भर के लिए पानी में भिगोकर रख दें और सुबह इन्हें पीस लें। इस मिश्रण को प्रभावित जगह पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें।
