‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लोगों के पसंदीदा शोज में से एक है। इस शो के सभी किरदार पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। इसके हर एक्टर को खूब पसंद किया जाता है। शो में ‘मिसेज रोशन सोढ़ी’ का रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री के चाहने वालों की भी कमी नहीं है। लॉकडाउन के दौरान जेनिफर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव थीं और प्रशंसकों के संपर्क में थीं।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जेनिफर ने बताया कि लॉकडाउन को उन्होंने बेहद एन्जॉय किया और अपने परिवार के साथ पूरा समय बिताया। आइए जानते हैं ‘मिसेज सोढ़ी’ यानि जेनिफर मिस्त्री की लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-

जेनिफर हैं ब्लैक बेल्ट चैंपियन: इंटरव्यू के दौरान जेनिफर ने बताया कि वह कराटे में ब्लैक बेल्ट चैंपियन हैं। उन्होंने 25 साल पहले इसकी प्रैक्टिस छोड़ दी थी, लेकिन इस लॉकडाउन में उन्होंने फिर से प्रैक्टिस की शुरुआत की है। उन्होंने यह भी बताया कि कराटे की दोबारा प्रैक्टिस उन्होंने अपनी बेटी के कारण शुरू किया।

कथक डांसर थीं: जेनिफर ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि वह कथक डांसर भी रह चुकी हैं, लेकिन कुछ कारणों की वजह से उन्होंने प्रैक्टिस छोड़ दी थी। लेकिन लॉकडाउन के दौरान उन्होंने कथक डांस करना भी शुरू किया। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी कथक डांस सीखती हैं। बेटी के साथ ही उन्होंने भी दोबारा प्रैक्टिस शुरू की। जेनिफर ने सोशल मीडिया पेज पर इसके वीडियो भी अपलोड किये हैं।

तारक मेहता शो की फीस: रिपोर्ट्स के अनुसार, जेनिफर को तारक मेहता शो के एक एपिसोड के लिए 40 हजार रूपये तक मिलते हैं। इस शो में सबसे ज्यादा फीस तारक मेहता और जेठालाल की है। इसके अलावा बाकी किरदारों की फीस लगभग एक जैसी ही है।

जेनिफर की लव लाइफ: रिपोर्ट्स के अनुसार, जेनिफर और उनके पति मयूर बंसिवाल एक ही इंडस्ट्री के हैं और यही वजह है कि उनकी लव लाइफ काफी अच्छी है। मयूर पेशे से एक्टर और फोटोग्राफर हैं। बता दें कि मयूर और जेनिफर की इंटर रिलीजन शादी हुई थी। दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम लेकिशा बंसिवाल है।