‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) एक पॉपुलर टीवी शो है। इस शो को हर उम्र के लोग पसंद करते हैं। शो के सारे किरदारों की एक्टिंग काफी अलग और खास है। आज भी यह शो सब टीवी के सबसे फेवरेट शो में से एक है। इस शो के किरदार मास्टर भिड़े ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। दरअसर मास्टर भिड़े का असल नाम मंदार चंदवादकर (Mandar Chandwadkar) है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मंदार चंदवादकर करोड़ों के मालिक हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कई अवार्ड शो में भी अपने अभिनय से जलवे बिखेरे हैं और उन्होंने कई मराठी शोज भी किए हैं। आइए जानते हैं मास्टर भिड़े यानि मंदार चंदवादकर की लाइफस्टाइल के बारे में-

मास्टर भिड़े कितना कमाते हैं: टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, मंदार 20 करोड़ के संपत्ति के मालिक हैं। इसके अलावा वह काफी लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते हैं। मंदार ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एक एपिसोड के लिए 45 हजार रुपए चार्ज करते हैं। इनके पास काफी महंगी कारें भी हैं और ये कई अवार्ड शो में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं।

कैसे हुई करियर की शुरुआत: रिपोर्ट्स के अनुसार, मंदार एक इंजीनियर हैं लेकिन एक्टिंग के लिए इन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी थी। इन्होंने कई मराठी फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है। लेकिन इंडस्ट्री में पहचान इन्हें गोकुलधाम के सेक्रेटरी आत्माराम तुकाराम भिडे के रूप में ही मिली। इस शो में आने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

मंदार का जन्म कब हुआ: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंदार का जन्म 27 जुलाई 1976 में हुआ था। एक्टिंग में आने से पहले वह दुबई में जॉब करते थे। मन्दार चंदवादकर पहले मैकेनिकल इंजीनियर हुआ करते थे और उन्होंने 1997 से 2000 के दौरान नौकरी भी की है। मंदार ने कई मराठी फिल्मों और सीरियलों में काम किया है, उन्हें असली पहचान सब टीवी के सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा ‘से मिली है। आज इसी शो के कारण मंदार को इतनी पॉपुलैरिटी मिली है। वहीं इस सीरियल में वो एक सेक्रेटरी और स्कूल टीचर का किरदार निभाते हैं।