‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) टीवी जगत का सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम है। इस शो को ना सिर्फ बच्चे पसंद करते हैं बल्कि बड़े भी बेहद उत्साह से देखते हैं। वैसे तो यह सीरियल दयाबेन यानि दिशा वकानी और जेठालाल यानि दिलीप जोशी की कॉमिक केमिस्ट्री के लिए जाना जाता है, लेकिन इसका हर किरदार अपने आप में बहुत खास है। इस शो में बाबूजी का किरदार भी अहम है। बाबूजी यानि अमित भट्ट ने जेठालाल के पिता का रोल निभाया है। लेकिन असल जिंदगी में वह जेठालाल से छोटे हैं। आइए जानते हैं इस शो में जेठालाल या बाबूजी किस कलाकार की ज्यादा फीस है।

जेठालाल यानि दिलीप जोशी: जेठालाल इस शो की जान हैं। उनका जन्म 26 मई 1968 को पोरबन्दर से 10 किलोमीटर की दूरी पर गोसा नाम के गांव एक में हुआ। बता दें कि दिलीप जोशी 12 साल की उम्र से ही थिएटर में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम करना शुरू कर दिया था। इस शो के अलावा उन्हें कई फिल्मों में भी देखा गया है। दिलीप जोशी सलमान खान के साथ भी काम कर चुके हैं। लेकिन असल में उन्हें पॉपुलैरिटी तारक मेहता से ही मिली। रिपोर्ट्स के अनुसार, जेठालाल का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी को हर एपिसोड के लिए 1.50 लाख रुपए मिलते हैं।

बाबूजी को मिलती है जेठालाल से कम फीस: शो में बाबूजी जेठालाल के पिता का रोल निभा रहे हैं। बाबूजी का असल नाम अमित भट्ट है। हालांकि रियल लाइफ की बात करें तो अमित भट्ट, दिलीप जोशी से छोटे हैं। बता दें कि अमित 16 सालों से थिएटर में काम कर रहे थे और इन्होंने कई गुजराती और हिंदी सीरियल में भी काम किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें हर‍ एपिसोड के लिए 70-80 हजार रुपये लेते हैं।

जेठालाल और तारक मेहता की फीस है बराबर: तारक मेहता यानि शैलेश लोढ़ा शो में जेठालाल के परम मित्र का रोल अदा कर रहे हैं। शैलेश का जन्म 15 जुलाई 1969 को राजस्थान के सिरोही जिले में हुआ है। वह असल जिंदगी में भी एक बेहतरीन कवि हैं और उन्होंने काफी किताबें भी लिखी हैं। इन्होंने कॉमेडी सर्कस में भी काम किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, शैलेश को तारक मेहता शो के हर एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपए मिलते हैं।