‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा दिनों तक प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों में से एक है। इस शो के सभी किरदारों ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है। इस शो में जेठालाल, दया बेन, तारक मेहता समेत सभी किरदारों ने बखूबी अपना रोल निभाया है। बता दें कि शो में दया बेन का किरदार दिशा वकानी कर रही हैं और उनके भाई सुंदरलाल का रोल मयूर वाकानी कर रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है ये दोनों असल जिंदगी में भी भाई-बहन हैं? जी हां, रियल लाइफ में मयूर दिशा के बड़े भाई हैं। आइए जानते हैं इन दोनों के लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-
दिशा वकानी की लाइफ: दिशा का जन्म 17 अगस्त 1978 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था। बता दें कि शुरुआती दिनों में उन्होंने बी-ग्रेड फिल्म में भी काम किया है। 1997 में आई फिल्म ‘कमसिन: द अनटच्ड’ में दिशा ने बोल्ड सीन भी दिया था। इसके अलावा वह गुजराती थिएटर भी करती थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, दिशा को कई बार अपने रोल के लिए पैसे नहीं मिलते थे। लेकिन तारक मेहता शो को करने के बाद उन्होंने मुड़कर पीछे नहीं देखा। तारक मेहता शो के एक एपिसोड के लिए दिशा को 40,000 रुपए मिलते हैं।
मयूर वकानी की लाइफ: मयूर वकानी की शादी हेमाली वकानी से हुई है और इनके दो बच्चे भी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, तारक मेहता शो के एक एपिसोड के लिए वह 20000 रुपए लेते हैं। तारक मेहता शो में काम करने से पहले मयूर ने कई गुजराती फिल्मों और सीरियल्स में भी काम किया है।
दिशा और मयूर कर रहे हैं कई सालों से साथ काम: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिशा और मयूर करीबन 35 साल से साथ काम कर रहे हैं। दिशा ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब वह 4 साल की थीं तब ही उन्होंने थिएटर ज्वाइन कर लिया था और दोनों भाई-बहन खेलने से ज्यादा वक्त शूटिंग में वक्त बिताते थें। रिपोर्ट्स के अनुसार, तारक मेहता शो में मयूर और दिशा के पिता भीम ने मावजी चड्ढा का किरदार निभाया था। मावजी शो में जेठालाल के पिता चंपक लाल के दोस्त के रूप में दिखाई दिए थे।