‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो ने टीवी की दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। शो का हर एक किरदार किसी परिचय का मोहताज नहीं है। टीरीपी की लिस्ट में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो हमेशा नंवर वन पर रहता है। शो की कहानी ‘जेठालाल’ के ईर्द-गिर्द ही घूमती है। छोटे पर्दे पर ‘जेठालाल’ का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी असल जिंदगी में बेहद ही लग्जरी जिंदगी जीते हैं। शो में ऑटो से चलने वाले ‘जेठालाल’ रियल लाइफ में महंगी-महंगी कारों के शौकीन हैं।

ऑडी क्यू7 के हैं मालिक: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के एक्टर दिलीप जोशी यानी जेठालाल के पास कई महंगी कारें हैं। यूं तो शो में वह अक्सर ऑटो से कहीं भी आया-जाया करते हैं। लेकिन असल जिंदगी में उनके पास ऑडी क्यू7 जैसी महंगी और लग्जरी कार मौजूद है, जिसकी कीमत करीब 80 लाख रुपए है। ऑडी क्यू7 दिलीप जोशी को काफी पसंद है।

इसके अलावा दिलीप जोशी के पास टोयोटा इनोवा एमपीवी गाड़ी मौजूद है। जिसकी कीमत करीब 14 लाख रुपए है। दिलीप जोशी को अक्सर टोयोटा इनोवा एमपीवी में ‘तारक मेहता का अल्टा चश्मा’ के सेट पर भी स्पॉट किया जाता है।

इस तरह की थी करियर की शुरुआत: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एक्टर दिलीप जोशी को बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था। महज 12 साल की उम्र में उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत की थी। हालांकि, दिलीप जोशी ने बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से अपने करियर की शुरुआत की। फिल्म में दिलीप जोशी ने ‘रामू’ का किरदार निभाया था।

इसके बाद दिलीप जोशी कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आए। जिसमें ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल थीं।

टीवी में आजमाया था हाथ: एक्टर दिलीप जोशी ने साल 1995 में टीवी की दुनिया में अपना हाथ आजमाया। इस दौरान वह ‘दाल में काला’, ‘कोरा कागज’, ‘हम सब एक हैं’, ‘आज की श्रीमति’ और ‘हम सब बाराती’ जैसे शो में नजर आए। इन शो के जरिए दिलीप जोशी को काफी पहचान मिली। हालांकि, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुआ।

साल 2008 में दिलीप जोशी को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में ‘जेठालाल’ का किरदार ऑफर हुआ था। जिसके लिए उन्होंने तुरंत हां कह दी थी। इस शो ने जेठालाल को काफी लोकप्रियता दिलाई।