Mission Mangal promotions: अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, निथ्या मेनन, कीर्ति कुल्हारी और शरमन जोशी सहित मिशन मंगल के सितारे फिल्म प्रमोशन में व्यस्त हैं, लेकिन फिल्म के प्रोमोशन के बाद पन्नू ने कुछ ऐसा पहना था कि वास्तव में लोगों का ध्यान उनकी तरफ खींचा चला गया। “मिशन मंगल” 15 अगस्त यानि की स्वतंत्रता दिवस के दिन रीलिज होने वाली है और सभी स्टार-कास्ट इस फिल्म के जबरदस्त प्रोमोशन में लगे हुए हैं।
हमेशा की तरह तापसी एक अलग लुक में दिखीं। उन्हें फिल्म के प्रोमोशन के दौरान एप्रो लेबल की एक दिलचस्प साड़ी में देखा गया था। इस बन्धेज को प्री-ड्रेप्ड शर्ट के साथ तैयार किया गया था और कमर पर बेल्ट के साथ लगाया गया। इस लुक को देवकी भट्ट ने स्टाइल किया और उनकी लुक को मैच्योर फंकी, फ्लोरल इयररिंग्स और बन में बंधे बालों के साथ एक्सेसरीज़ किया। इस स्टाइल की साड़ी कोई भी पहन सकता है, लेकिन तापसी ने बहुत सिंपल ज्वेलरी के साथ इसे पहना हुआ था।
तापसी ने हमेशा फ्यूजन और अपरंपरागत फैशन स्टाइल को अपनाया। मनमर्जियां को प्रमोट करते हुए, उन्हें नेल चिक फैशन लुक में देखा गया था। उस समय भी तापसी ने एक धारीदार स्कर्ट के साथ ब्लैक टॉप और मैचिंग बूट्स पहना हुआ था। इतना ही नहीं डार्क लिपस्टिक ने इसे एक बेहतरीन गॉथिक लुक दिया।
बता दें कि “मिशन मंगल” के बाद तापसी “सांड की आंख” में नजर आएंगी। यह फिल्म 25 अक्टूबर 2019 में रीलिज होगी। इस फिल्म में तापसी के साथ भूमी पेडनेकर, प्रकाश झा, विनीत कुमार सिंह और निखत खान भी दिखेंगी। फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है और अनुराग कश्यप इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। यह फिल्म रीयल राइफ स्टोरी पर बेस्ड है।
(और Lifestyle News पढ़ें)
