National Youth Day 2025 Speech in Hindi: स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस को हर साल राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। स्वामी विवेकानंद का जन्म आज ही के दिन यानी 12 जनवरी 1863 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था। माता-पिता ने बचपन में उनका नाम  नरेंद्रनाथ दत्त (Narendranath Datta) रखा था।

क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय युवा दिवस?

स्वामी विवेकानंद एक महान संत, योगी और समाज सुधारक थे। उनकी जयंती को हर साल राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है, जिससे युवा उनके आदर्शों और सिद्धांतों से प्रेरित होकर अपने जीवन को सफल बना सके। ऐसे में आज हम आपके लिए स्वामी विवेकानंद के 8 प्रेरणादायक विचार लेकर आए है, जिसको आप अपने जीवन में उतार कर सफल व्यक्ति बन सकते हैं। 

स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार: Swami Vivekananda Famous Quotes in Hindi

  • उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये।
  • जब कोई विचार अनन्य रूप से मस्तिष्क पर अधिकार कर लेता है तब वह वास्तविक भौतिक या मानसिक अवस्था में परिवर्तित हो जाता है।
  • किसी की निंदा ना करें, अगर आप मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, तो ज़रुर बढाएं। अगर नहीं बढ़ा सकते, तो अपने हाथ जोड़िये, अपने भाइयों को आशीर्वाद दीजिये, और उन्हें उनके मार्ग पे जाने दीजिये।
  • ब्रह्मांड की सभी शक्तियां हमारे अंदर हैं। यह हम ही हैं जिन्होंने अपनी आंखों के सामने हाथ रखा है और रोते हुए कहा कि अंधेरा है।
  • अगर धन दूसरों की भलाई करने में मदद करे, तो इसका कुछ मूल्य है, अन्यथा, ये सिर्फ बुराई का एक ढेर है, और इससे जितना जल्दी छुटकारा मिल जाये उतना बेहतर है।
  • कभी मत सोचिये कि आत्मा के लिए कुछ असंभव है, ऐसा सोचना सबसे बड़ा विधर्म है, अगर कोई पाप है, तो वो यही है, ये कहना कि तुम निर्बल हो या अन्य निर्बल हैं।
  • यदि स्वयं में विश्वास करना और अधिक विस्तार से पढाया और अभ्यास कराया गया होता, तो मुझे यकीन है कि बुराइयों और दुःख का एक बहुत बड़ा हिस्सा गायब हो गया होता।
  • जिस समय जिस काम के लिए प्रतिज्ञा करो, ठीक उसी समय पर उसे करना ही चाहिये, नहीं तो लोगों का विश्वास उठ जाता है।