मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर अपने किरदारों और एक्टिंग से लोगों को खूब गुदगुदाते हैं। कपिल शर्मा शो में सुनील ग्रोवर ने ‘गुत्थी’, ‘डॉक्र गुलाटी’ और ‘संतोष भाभी’ का किरदार निभाया था, जिनके लिए उन्हें काफी लोकप्रियता मिली। इसके अलावा सुनील ग्रोवर कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। सलमान खान के साथ ‘भारत’ और अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गब्बर’ में सुनील ग्रोवर के किरदार को काफी पसंद किया गया था।

टीवी से लेकर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले सुनील ग्रोवर के लिए यह सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था। सुनली ग्रोवर ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी जद्दोजहद की। एक समय पर कॉमेडियन एक महीने में केवल 500 रुपये की कमाते थे। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर ऑफिशियल ह्यूमन्स बॉम्बे के ब्लॉग के जरिए किया था।

सुनील ग्रोवर ने अपने पोस्ट में कहा था, “मैं हमेशा से ही एक्टिंग में काफी अच्छा था, लोगों को हंसाता था। मुझे याद है कि जब मैं 12वीं कक्षा में था तो मैंने एक ड्रामे में हिस्सा लिया था। शो के चीफ गेस्ट ने कहा था कि मुझे इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेना चाहिए क्योंकि यह दूसरों के साथ अन्याय होगा।” उन्होंने बताया था कि थियेटर में अपनी मास्टर्स पूरी करने के बाद वह मुंबई आ गए।

 

 

सुनील ग्रोवर ने बताया था, “उसके बाद मैं मुंबई आ गया, लेकिन मुंबई आकर सिर्फ मैंने पार्टी की। मैं अपनी बचत के पैसे लगाकर यहां के पॉश एरिया में रहने लगा। उस समय मैं महीने के केवल 500 रुपये ही कमाता था। लेकिन मुझे लगता था कि मैं जल्द ही सफल हो जाऊंगा। हालांकि, जल्द ही मेरी आमदनी के सारे रास्ते बंद हो गए। तब मैंने अपने पापा को याद किया और सोचा कि मैं अपने सपने ऐसे ही नहीं जाने दूंगा। इसके बाद मैंने काम करना शुरू कर दिया।”

अब एक एपिसोड की 15-16 लाख रुपये फीस लेते हैं सुनील ग्रोवर: सुनील ग्रोवर ने अपने शुरुआती दिनों में काफी स्ट्रगल किया था। लेकिन उन्हें जल्द ही सफलता भी हासिल हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुनील ग्रोवर अब एक एपिसोड के 15-16 लाख रुपये फीस लेते हैं। वहीं, फिल्मों के लिए उन्हें 25-30 लाख रुपये मिलते हैं। अब उनके पास बीएमडब्ल्यू की एक रॉय कार BMW5 Series है। जिसकी कीमत करीब 52 लाख रुपये है।