सुंदर पिचाई एक जाना पहचाना नाम हैं। दुनिया की नामी हस्तियों में उनका नाम शामिल है। बता दें कि गूगल में नौकरी करने से पहले सुंदर पिचाई ने मैकेंजी नाम की सॉफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर के रूप में काम किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, इंजीनियरिंग करने के बाद मैनेजमेंट करने के लिए सुंदर पिचाई को अमेरिका जाना था और उनके पिता ने अपनी एक साल की कमाई के बराबर पैसे अमेरिका के लिए टिकट खरीदने में खर्च की थी। साल 2015 में सुंदर पिचाई गूगल के CEO बनें। पत्नी अंजली से कॉलेज के दौरान ही मुलाकात हुई थी। आइए जानते हैं सुंदर पिचाई की लाइफ से जुड़ी अन्य दिलचस्प बातें-
सुंदर पिचाई ने क्लासमेट से की शादी: रिपोर्ट्स के अनुसार, पिचाई और उनकी पत्नी अंजली की मुलाकात IIT खड़गपुर में ही हुई थी। दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे। पहले दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त थे। लेकिन धीरे-धीरे वह प्यार में बदल गया और पिचाई ने अंजली को फाइनल ईयर में शादी के लिए प्रपोज किया था और जवाब में अंजली ने हां बोला था। इंटरव्यू के दौरान पिचाई ने बताया था कि वह अंजली से मिलने उनके हॉस्टल जाते थे क्योंकि उस दौरान कॉल करना बेहद मुश्किल हुआ करता था।
सुंदर पिचाई की फैमिली: सुंदर पिचाई का जन्म 10 जून 1972 में हुआ था। इनके पिता रघुनाथ पिचाई यूके की जरनल इलेल्क्ट्रिक कंपनी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के तौर पर काम करते थे और मां लक्ष्मी स्टेनोग्राफर थीं। इन्होंने केमिकल इंजीनियर अंजली हरयानी से शादी की और पिचाई के दो बच्चे भी हैं- काव्या और किरण। रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका पढ़ाई करने भेजने के लिए पिचाई के पिता ने फ्लाइट की टिकट के लिए अपने एक साल की सैलेरी लगा दी थी।
17 साल की उम्र में आईआईटी गए: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुंदर पिचाई ने 17 साल की उम्र में आईआईटी की प्रवेश परीक्षा पास की थी। आईआईटी खड़गपुर से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान वह हमेशा अपने बैच के टॉपर रहे। उन्होंने फाइनल एग्जाम में टॉप किया था, जिसके लिए उन्हें रजत पदक मिला था। इंजीनियरिंग की पढ़ाई खत्म करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय गए। सुंदर पिचाई पिछले 15 सालों से गूगल में नौकरी कर रहे हैं।