गर्मी के मौसम में धूप और धूल-मिट्टी के संपर्क में आने से स्किन अपनी रंगत खोने लगती है। थोड़ी देर भी तेज धूप में बाहर निकलने पर टैनिंग के चलते चेहरा डल और बेजान दिखने लगता है। वहीं, एक बार टैनिंग होने पर इससे छुटकारा पाना भी बेहद मुश्किल हो जाता है। ऐसे में लोग पार्लर जाकर डी-टैन जैसे महंगे ट्रीटमेंट लेने को मजबूर हो जाते हैं। हालांकि, अगर आप भी इस तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं और पार्लर के खर्च से बचते हुए घर पर ही जिद्दी टैनिंग से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो यहां हम आपको एक कमाल के होममेड फेस पैक के बारे में बता रहे हैं।
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें महिलाएं कॉफी से तैयार एक खास फेस पैक इस्तेमाल करती नजर आ रही हैं। वहीं, वीडियो में ये भी देखा जा रहा है कि ये पैक उन महिलाओं को कुछ ही मिनटों में चांदी जैसा ग्लो दे देता है। ऐसे में आइए जानते हैं इस वायरल फेस पैक के बारे में, साथ ही जानेंगे कि किस तरह इसका इस्तेमाल टैनिंग को खत्म कर चांद जैसी ग्लोइंग स्किन पाने में मददगार हो सकता है।
कैसे करें तैयार?
- वायरल फेस पैक बनाने के लिए आपको 1 चम्मच कॉफी पाउडर, 1 चम्मच टमाटर के पेस्ट और 1 चम्मच चावल के आटे की जरूरत होगी।
- पैक बनाने के लिए तीनों चीजों को एक साफ कटोरी में मिलाकर अच्छी तरह चला लें।
- इसके बाद अपने चेहरे को फेस वॉश की मदद से अच्छी तरह धोकर साफ कर लें और पानी को स्किन से पूरी तरह साफ कर ऊंगलियों या साफ मेकअप बर्श की मदद से तैयार पैक को चेहरे पर लगाएं।
- ध्यान रहे कि आपको पैक की एक पतली परत स्किन पर लगानी है और इसे आंखों से कुछ हद तक दूर ही रखना है।
- करीब 15 से 20 मिनट तक स्किन पर पैक को लगा रहने दें।
- तय समय बाद गुनगुने पानी से चेहरा धोते हुए सर्कुलर मोशन में चेहरे की मसाज करें।
- स्किन से फेस पैक पूरी तरह साफ हो जाने के बाद कॉटन के साफ कपड़े की मदद से चेहरे से पानी को सोख लें।
- हाइड्रेशन बनाए रखने के लिए आखिर में आप अपनी पसंद का कोई भी मॉइस्चराइज़र या सीरम इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे पहुंचाते हैं फायदा?
कॉफी
कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन को हानिकारक फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद करते हैं। इसमें कैफीन पाया जाता है, जो चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देने में मदद करता है और इससे स्किन अधिक ग्लोइंग नजर आती है। इन सब के अलावा कॉफी में मौजूद एक्सफोलीएटिंग गुण डेड स्किन सेल्स को हटाकर स्किन की खोई हुई रंगत को वापस पाने में मदद करते हैं।
टमाटर
टमाटर में भरपूर मात्रा में विटामिन और पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन को हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं। विटामिन ए, सी और ई के साथ-साथ लाइकोपीन जैसे एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर टमाटर त्वचा को पर्यावरणीय क्षति से बचाने और कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद करते हैं, इसके चलते स्किन हेल्दी और यंग दिखती है। इसके अलावा माइल्ड एसिडिक नेचर के चलते टमाटर त्वचा के पीएच स्तर को संतुलित करने और अतिरिक्त तेल को कम करने में भी मदद करता है।
चावल का आटा
बात चावल के आटे की करें, तो इसे सदियों से स्किन केयर के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। चावल का आटा अपने सौम्य एक्सफोलिएटिंग गुणों और स्किन की रंगत में सुधार करने के लिए जाना जाता है। ये विटामिन बी 1, सी और ई से भरपूर होता है, साथ ही चावल में एंटीऑक्सिडेंट गुण भी मौजूद होते हैं, जो स्किन सेल्स को पोषण देने में मदद करते हैं। इससे उम्र के साथ त्वचा पर दिखने वाले लक्षण जैसे- फाइन लाइंस, रिंक्लस, पिगमेंटेंशन, ड्राई और डल स्किन, बार-बार पिंपल या एक्ने होने की परेशानी से नेचुरल तरीके से छुटकारा पाया जा सकता है।
फेस पैक कैसे है फायदेमंद?
- कॉफी, टमाटर और चावल के आटे को एक साथ मिलाकर पैक की तरह इस्तेमाल करने से स्किन की खोई हुई रंगत को वापस पाने में मदद मिलती है।
- कॉफी और चावल के आटे में मौजूद एक्सफोलिएटिंग गुण टैनिंग को साफ कर डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करते हैं।
- इन सब से अलग एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर ये फॉर्मूला त्वचा को पर्यावरणीय तनावों और मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करता है, उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करता है और समग्र त्वचा स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है।