Women Fashion: सर्दी हो या गर्मी लड़कियां हर मौसम में सबसे सुंदर दिखना चाहती हैं। गर्मियां आते ही लोगों के खानपान के साथ-साथ उनके पहनावे में भी बदलाव नजर आने लगता है। लड़कियां फैशन के मामले में कभी पीछे नहीं रहती हैं। मौसम बदलते ही उनका फैशन स्टेटस भी बदलने लगता है। ऐसे में गर्मियों में बोल्ड और अट्रैक्टिव दिखने के लिए आपको अपने वॉडरोब में कुछ ऐसी टी शर्ट को शामिल करना चाहिए, जिन्हें कॉलेज से लेकर ऑफिस तक में आसानी से पहना जा सके। समर फैशन को ध्यान में रखते हुए यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे वुमन टी शर्ट ऑप्शन लेकर आए हैं, जिन्हें आप किसी भी मौके पर वियर कर सकती हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि इन्हें आप शॉर्ट्स, स्वेटपैंट, स्लिम फिट जींस, जेगिंग्स किसी के साथ भी पेयर कर सकती हैं।
प्लेन टी शर्ट
अगर आप गर्मियों में बेहद सिंपल लुक चाहती हैं तो प्लेन टी शर्ट खरीद सकती हैं। इसे आप कई तरह से वियर कर सकती हैं। इसे रोजाना तो पहना जा ही सकता है, लेकिन आउटिंग और पार्टी के लिए भी इसे कंसीडर किया जा सकता है। प्लेन वुमन टीशर्ट हर ओकेजन पर आपको क्लासी लुक देगी।
ओवरसाइज्ड प्योर कॉटन टी-शर्ट
इन दिनों ओवरसाइज्ड हाफ स्लीव टी-शर्ट काफी ट्रेंड में है। इसे आप कॉलेज, ऑफिस समेत कही भी पहन कर जा सकती हैं। गर्मियों के हिसाब से आपको इसमें कई कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। शॉर्ट्स के साथ ओवरसाइज्ड टी-शर्ट आपको बोल्ड और वेस्टर्न लुक फ्लॉन्ट करने में मदद करेगी।
वि-नेक कॉटन टी शर्ट
अगर आपका नेक थोड़ा हैवी है तो आपको वि-नेक कॉटन टी शर्ट ट्राई करनी चाहिए। इसमें आपको कई कलर शेड्स चुनने का ऑप्शन मिलेगा। इसे आप किसी भी स्लिम फिट जींस या जेगिंग्स के साथ पेयर कर सकती हैं।
प्रिंटेड प्योर कॉटन टी शर्ट
गर्मियों में अगर आप कूल लुक चाहती हैं तो आपको प्रिंटेड प्योर कॉटन टी शर्ट पहनना चाहिए। इसमें आपको ओवरसाइज्ड हाफ स्लीव टी-शर्ट क्लब कॉलर में डिजाइन मिल जाएगी।
कैज़ुअल टी शर्ट
गर्मियों के दिनों में कॉलेज या आउटिंग के लिए आप कैजुअल टी शर्ट पहन सकती हैं। इसमें आपको हाफ स्लीव, राउंड नेक, लॉन्ग लाइन ड्रॉप शोल्डर में कलरफुल ऑप्शन में मिल जाएंगे।