गर्मियों की छुट्टियों को घर में बैठकर बिताने से अच्छा है कि आप समय निकालें और कहीं घूमने निकल जाएं। अगर आप सोच रहे हैं कि कहां घूमने जाएं तो ये ट्रेवल आईडिया आपके लिए काम कर सकता है। दरअसल, दिल्ली से इस जगह की दूरी बहुत ज्यादा नहीं है और आपको यहां घूमने के लिए ज्यादा प्लानिंग की भी जरूरत नहीं है। बस आप एक बार मन बना लें और फिर अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहां घूमने पहुंच जाएं। तो, इस खास जगह का नाम है ऑली (auli) जो कि भारत के उत्तराखंड (uttarakhand) राज्य में है। ये जगह क्यों खास है और गर्मियों में यहां कैसे घूमने पहुंचें। जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
गर्मियों में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है औली
गर्मियों में घूमने वाली लिस्ट में औली टॉप पर है। ये ऐसी जगह है जहां हर किसी को गर्मियों में जरूर घूमने जाना चाहिए। दरअसल, जब भारत के कुछ हिस्सों में खूब गर्मी पड़ रही होती है तो ये हिस्सा किसी केक की तरह ठंडा रहता है और देखने में भी ये उतना ही खूबसूरत नजर आता है। चारों तरह खूबसूरत वादियां और हरियाली से भरे पहाड़ और इनसे होकर आती सर्द हवा। ये हवा आपके मन को खुश कर देगी और आपको ऐसा लगेगा जैसे तेज गर्मी और धूप से आपको राहत मिली।
औली उत्तराखंड कैसे पहुंचे?
उत्तराखंड का औली, दिल्ली से बहुत दूर नहीं है। दिल्ली से ये 500 किलोमीटर की दूरी पर है। औली जाने के लिए आपके पास 2 ऑप्शन है। पहला तो आप हरिद्वार जाएं जो कि जहां से ये 285 किलोमीटर दूर है। दूसरा, आप देहरादून जाएं जहां से 280 किलोमीटर की दूरी पर है।
औली जाने का सबसे अच्छा समय कौन सा है
औली जाने का सबसे सही समय है मार्च से लेकर जून तक जब यहां का मौसम बेहद खूबसूरत हो जाता है। इस दौरान यहां बर्फबारी हो रही होती है और मौसम बिलकुल ठंडा सा होता है। इसलिए गर्मियों की छुट्टियों में आप यहां आराम से घूमने जा सकते हैं।
औली में क्या है खास
औली में घूमने के लिए कई जगह हैं। लेकिन, कुछ सबसे फेमस है। जैसे गोर्सो बुग्याल, जो कि जोशीमठ के पास है। इसके अलावा आप नंदप्रयाग, माना विलेज, औली ऑर्टिफिशियल लेक और नरसिम्हा मंदिर भी घूमने जा सकते हैं। साथ ही आप यहां के पहाड़ों के खास रेस्टोरेंट में जाकर खाना भी खा सकते हैं। तो, इस बार गर्मियों की छुट्टियों में आप औली घूमकर आराम से आ सकते हैं।