Summer Plants Care Tips: गर्मियां आने के साथ पेड़-पौधों की हालत खराब होने लगती है। पौधे सूखने लगते हैं और फिर कई फूल तो पूरी तरह से सूखकर खत्म हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में आपको गर्मियों में पौधों की देखभाल खास तरीके से करनी चाहिए और कुछ बातों का खासतौर पर ध्यान देना चाहिए। जैसे कि गर्मियों में पौधों को पानी कब दें, पौधों को पानी कब न दें और क्या पौधों को प्रतिदिन पानी देना चाहिए। आइए तो जानते हैं गर्मियों में पौधों की देखभाल का सही तरीका।
क्या पौधों को प्रतिदिन पानी देना चाहिए
पौधों में रोज पानी डालने की जरूरत (do plants need watering every day in hot weather) नहीं होती। आमतौर पर प्रति सप्ताह एक से दो बार पानी देना पर्याप्त होता है। बार-बार थोड़ा-थोड़ा पानी देने के बजाय कभी-कभार ही पानी देना बेहतर होता है, लेकिन भरपूर मात्रा में पानी दें ताकि इसकी जड़ों और मिट्टी में नमी बनी रहे।
पौधों को पानी कब नहीं देना चाहिए
गर्मियों में पौधों को पानी धूप निकलने के बाद (When should we not water the plants) न दें। ऐसा करने ये पौधों को नुकसान होता है और साथ ही पौधे पानी को पूरी तरह से अवशोषित नहीं कर पाते हैं। दूसरा, आपको इस बात का ध्यान देना है कि दोपहर के समय तो बिलकुल भी पौधों को पानी न दें।
गर्मियों में पौधों को पानी कब दें
हमेशा पौधों को पानी शाम के समय ही दें। इससे पौधों की सेहत बेहतर होती है। रातभर में पौधे पानी को अवशोषित कर लेते हैं। इन तमाम चीजों के अलावा इस बात का ध्यान रखें कि पौधों की जड़ों को पानी दें (Which part of the plant should be watered) न कि इनकी पत्तियों को। पत्तियों को पानी देने से पौधों में कीड़े लगने और इंफेक्शन का डर ज्यादा होता है।