Summer Makeup Tips: गर्मियों में फ्रेश दिखने के लिए ब्यूटी रूटीन में बदलाव करने की जरूरत होती है। गर्म मौसम में चेहरे पर पसीना आने की वजह से मेकअप ज्यादा देर तक नहीं टिकता है। ऐसे में लड़कियों को बार-बार टचअप करने की जरूरत पड़ती है। कई बार तो घर से तैयार होकर निकलने के बाद ऑफिस पहुंचते-पहुंचते आधा मेकअप उतर जाता है। धीरे-धीरे गर्मी और उमस बढ़ती जाएगी। ऐसे में मेकअप को लंबा चलाने के लिए आपको कुछ मेकअप टिप्स फॉलो करने चाहिए। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ब्यूटी हैक लेकर आए हैं जिनकी मदद से गर्मियों में भी आपका मेकअप देर तक टिकेगा। आइए जानते हैं इसके बारे में।
गर्मियों में मेकअप करने से पहले चेहरे पर क्या लगाएं?
अगर आप चाहते हैं कि गर्मियों में आपका मेकअप लंबे समय तक चले तो उसके लिए आपको मेकअप शुरू करने से पहले अपने चेहरे को आइस ट्रीटमेंट देना चाहिए। इसके लिए आप चेहरे पर आइस लगा सकती हैं। या फिर बर्फ के टुकड़ों को किसी बाउल में डालकर थोड़ी देर चेहरा उसमें रख सकती हैं। इसके बाद आपको किसी माइल्ड क्लींजर से चेहरे को साफ करना चाहिए। फिर एसपीएफ युक्त लाइट मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए।
गर्मी में मेकअप को लंबा चलाने के लिए बनाएं ऐसे बेस
गर्मी में कभी भी चेहरे पर हैवी फाउंडेशन नहीं लगाना चाहिए। इसके बजाए आप टिंटेड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। बीबी क्रीम या वाटर बेस्ड फाउंडेशन भी गर्मियों के लिए अच्छा ऑप्शन है। गर्मियों में पसीने से चेहरे को बचाने के लिए आप स्वेट और वाटर प्रूफ प्रोडक्ट का चुनाव करें।
सनस्क्रीन जरूर लगाएं
तेज धूप से बचने के लिए हमेशा घर से निकलने से पहले सनस्क्रीन क्रीम जरूर लगाएं। ऐसा करने से आपका चेहरा धूप से होने वाले दुष्प्रभाव से बचेगा। ऑयली या ड्राई स्किन के हिसाब से आपको अपने लिए सनस्क्रीन का चुनाव करना चाहिए।
चेहरे का पसीना कम करने के लिए लगाएं ये चीज
गर्मियों में चेहरे पर अतिरिक्त तेल जमा होने लगता है। ऐसे में चेहरे का पसीना कम करने के लिए आप क्ले मास्क का इस्तेमाल करें। क्ले मास्क को आप मेकअप लगाने से पहले कर सकते हैं।
गर्मियों में सुंदर दिखने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
गर्मियों में हल्के प्राइमर का इस्तेमाल करें।
नेचुरल लुक के लिए रेगुलर पेंसिल लाइनर यूज करें।
ब्रोंजर सिर्फ उन पॉइंट्स पर लगाएं जहां बहुत जरूरत हो।
मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करें।
अपने बैग में कुछ छोटे पाउडर और स्प्रे रखें।