गर्मी का मौसम अपने चरम पर है। तेज धूप और तपन के चलते लोग बेचैन हो रहे हैं। इतना ही नहीं, लू का प्रकोप ऐसा है कि घरों की छतों पर लगे पंखे और कूलर भी गर्म हवा देने लगे हैं। ऐसे में अगर आप भी बिना AC इस भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं या कम बजट के चलते AC नहीं खरीद पा रहे हैं, तो ये लेख आपके बेहद काम आ सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे कमाल के तरीके बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप पंखों और कूलर को भी AC की तरह बना सकते हैं। वहीं, कमाल की बात यह है कि इन तरीकों को अपनाकर आपको गर्मी से तो राहत मिलेगी ही, साथ ही आपका खर्चा भी ना के बराबर होगा। तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-
बदल दें कंडेंसर:
अगर आपके घरों में लगे पंखे और कूलर बेहद धीमी रफ्तार से चल रहे हैं, तो हो सकता है कि उनमें लगा कंडेंसर खराब हो गया है। ऐसे में आप खुद ही इसे बदल सकते हैं। बता दें कि बाजार से नया कंडेंसर आपको मात्र 10 से 15 रुपये में मिल जाएगा। वहीं, इसे लगाते ही पंखे और कूलर अपने आप ही एसी जैसा असर करने लगेंगे।
मोटर का रखें ध्यान:
बात गर्म हवा कि करें, तो ज्यादा समय तक चलने पर पंखे और कूलर में लगा मोटर गर्म होने लगता है। इसके चलते भी वे गर्म हवा फैंकते हैं। ऐसे में कोशिश करें कि इन्हें संतुलित तरीके से ही चलाएं। जरूरत ना होने पर आप कुछ देर के लिए पंखा और कूलर बंद कर सकते हैं। इससे उनमें लगा मोटर ठंडा होगा और दोबारा चलने पर वो बेहतर तरीके से काम करेगा।
गीला कपड़ा दिखाएगा कमाल:
कूलर से एसी जैसी ठंडी हवा पाने के लिए सबसे जरूरी है कि आप उसे किसी खिड़की या किसी तरह के वेंटीलेशन के सामने ही रखें। अब इसके ठीक सामने एक पतली रस्सी या धागा बांध लें। इस रस्सी पर एक कॉटन कपड़े को गिलाकर डाल दें। ऐसा करने पर कूलर की हवा सीधे गीले कपड़े से टकराकर आप तक पहुंचेगी। इससे भी आपको एसी जैसा एहसास होगा।
मिट्टी के घड़े आएंगे काम:
इन सब के अलावा आप चाहें तो इसके लिए कुछ मिट्टी के घड़ों की मदद भी ले सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक घड़े में ठंडा पानी भरकर उसे कूलर के अंदर ठीक बीच में रख दें। अब कुछ और मिट्टी के घड़ों को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ लें। इसके बाद इन टुकड़ों को कूलर के अंदर रखे साबूत घड़े के आसपास लगा दें। कूलर में ठंडा पानी भरें, और इसकी खिड़की लगाकर चला लें। कूलर के अंदर मौजूद ये घड़े बाहर से आने वाली गर्म हवा को भी ठंडा करने का काम करेंगे और आपको एसी जैसा अहसास होगा।
