Summer 2024 saree trends: गर्मियां आने के साथ लोगों के दिमाग में पहली चीज होती है आरामदायक सूती कपड़ें। यहां तक कि फैशन के हिसाब से भी यही ट्रेंड करते हैं। अब जब बात साड़ियों की है तो सूती साड़ी पहनना हर गर्मियों में पहली पसंद होती है लेकिन, इस बार ट्रेंड में कुछ बदलाव है। अब एक नया ट्रेंड आया है कोटा डोरिया ( kota doria sarees) साड़ियों का। से साड़ियां अलग-अलग कपड़ों में मिल रही हैं, जैसे कॉटन और सिल्क। इसके अलावा भी कई पैटर्न में ये बाजार में मौजूद हैं और लोग इन्हें पसंद कर रहे हैं। पर सोचने वाली बात ये है कि इन साड़ियों (What is the Speciality of Kota Doria saree) में खास क्या है जो लोग इन्हें इतना पसंद कर रहे हैं।

कोटा डोरिया कौन सा कपड़ा है

कोटा डोरिया साड़ियों का इतिहास 100 साल पुराना है। खासतौर पर ये कोटा शहर के पास कैथून में बनाई जाती है। ये असल में हैंडलूम साड़ियां हैं जो कि बुनकरों द्वारा अलग-अलग कपड़ों की बुनाई करके बनाई जाती हैं। खास बात ये कि इसमें चौकोर चेक पैटर्न होता है जो कि कपास और रेशन के धागों को मिलाकर बनाया जाता है। इस चेक के पैटर्न को ‘खट’ कहा जाता है और यही इसकी खास बात है।

कोटा डोरिया की साड़ियां महंगी क्यों हैं

कोटा डोरिया की साड़ियां महंगी बहुत होती हैं जिसकी वजह है 20 दिन में 1 साड़ी का बनकर तैयार होना। साथ ही इनमें कपास, सिल्क, सोने और चांदी का धागा इस्तेमाल (What is the Speciality of Kota Doria saree) होता है जो कि आपको डिजाइन में नजर आ सकता है। इसलिए, धागा अनुसार ये साड़ियां महंगी होती हैं।

कोटा डोरिया साड़ी की पहचान कैसे करें

कोटा डोरिया साड़ी की पहचान (original kota doria saree) आप इसके ‘खट’ पैटर्न के जरिए कर सकते हैं। आपको पहले तो धागे को ध्यान से देखना है और फिर पैटर्न को। अगर छोटे-छोटे वर्गाकार पैटर्न में ब्लॉक्स नजर आते हैं और धागों की बुनाई दिखती है तो ये असली में कोटा डोरिया साड़ी है।