समय के साथ चेहरा डल पड़ने लगता है और स्किन से जुड़ी कई समस्याएं होने लगती हैं। इसके अलावा ऑयली स्किन की वजह से चेहरा और डल नजर आने लगता है। ऐसी स्थिति में जरूरी हो जाता है कि आप चेहरे पर जमा मैल को साफ करें। लेकिन, चेहरे पर जमा मैल को साफ करना इतना आसान नहीं होता। इसके लिए आपको कुछ टिप्स की मदद लेनी पड़ सकती है जो कि इस स्थिति में बेहद कारगर तरीके से काम करते हैं। तो चेहरे पर जमा मैल साफ करने के लिए आप इन टिप्स को अपना सकते हैं जो कि बेहद कारगर हैं। क्या हैं ये, जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
चेहरे पर जमा हुआ मैल कैसे निकालें-How to remove deep dirt from skin
चीनी से साफ करें चेहरे की मैल
आप अपने चेहरे की मैल साफ करने के लिए चीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको करना ये है कि चीनी में थोड़ा सा गुलाब जल और एलोवेरा मिला लें और फिर इसका एक जेल जैसा स्क्रब तैयार करें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और फिर 5 मिनट बाद हल्के हाथों से चेहरा साफ करते हुए स्क्रब करें। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
फिटकरी से साफ करें चेहरे की मैल
चेहरे की मैल साफ करने के लिए आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि फिटकरी को तोड़कर इसका पाउडर बना लें और फिर इसमें गुलाब जल मिला लें। इसके बाद आपको करना ये है कि इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से स्क्रब करें। फिर 10 मिनट बाद हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए चेहरे की मैल साफ कर लें।
उबटन से साफ करें चेहरे की मैल
उबटन से आप अपने चेहरे की मैल साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि बेसन लें और इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिला लें। इसमें थोड़ा सा हल्दी पाउडर और दूध मिला लें। फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं, 10 मिनट के बाद स्किन को स्क्रब करते हुए चेहरा साफ कर लें। इस प्रकार से ये त्वचा की मैल साफ करने में मददगार है। इस प्रकार से आप अपने चेहरे की मैल साफ कर सकते हैं। अब जानते हैं Dandruff का सफाया करने के लिए नीम का इस्तेमाल कैसे करें? Dr. Hansaji Yogendra ने बताए 3 आसान तरीके
