सर्दी के मौसम में लड़कियां बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत दिखती हैं। सर्द मौसम में तरह-तरह के आउटफिट लड़कियों को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना देते हैं। इन दिनों सर्दी पूरे शबाब पर है और ऐसे में सर्दी से बचाव करने में गर्म जैकेट ही असरदार होती है। इस बार भी उत्तर भारत में सर्दी ज्यादा है ऐसे में रोज़-रोज़ एक जैकेट में घर से बाहर निकलना आउटडेटिड लगता है। सर्दी में खूबसूरत दिखना चाहती हैं, साथ ही सर्दी से बचाव भी करना चाहती हैं तो आप स्टाइलिश जैकेट खरीदें।

मार्किट में इस दौरान विंटर जैकेट पर हैवी डिस्काउंट मौजूद है जो आपके बजट के मुताबिक होगा। सर्दी में विंटर जैकेट खरीदना चाहती हैं तो हम आपको कुछ खास स्टाइलिश जैकेट के बारे में बताते हैं जिसे पहनकर आप सर्दी में खूबसूरत दिखेंगी। इन विंटर जैकेट को आप ऑफिस जाने से लेकर कॉलेज जाने तक में इस्तेमाल कर सकती है। सभी तरह के आउटफिट के साथ परफेक्ट मेच करेंगी यह स्टाइलिश जाकेट।

लॉग ब्लैक डेनिम की जैकेट: लॉग ब्लैक डेनिम जैकेट सर्दी में आपको गर्म रखेगी। इस जैकेट में हुडी मौजूद है जो आपको सर्दी से बचाएगी। सॉफ्ट मटेरियल से तैयार यह लॉग जैकेट आपके हिप्स तक कवर करेगी। इस जैकेट को पहन कर आप बेहद स्टाइलिश दिखेंगी। इसमें स्नैप्स बटन दिए गए हैं जिन्हें आप आसानी से खोल बंद कर सकते हैं। इसका इलास्टिक मटेरियल आपको कड़ाके की सर्दी से बचाने के लिए बेहद असरदार है। आप इस जैकेट को आराम से वॉशिंग मशीन में वॉश कर सकती हैं।

लाइट वेट पारका जाकेट: कड़ाके की सर्दी के लिए हैवी जाकेट ही असरदार होती है। हैवी से मतलब है जो मोटी हो लेकिन वज़न में भारी नहीं हो। सर्दी में अपने को गर्म रखने के लिए आप पारका जैकेट (Parka Jacket) को खरीद सकते हैं। कॉलर नैक की जैकेट में तरह-तरह के रंग और डिजाइन भी मौजूद है। इसमें फ्रंट पॉकेट मौजूद है जिसमें आप अपने हाथों को गर्म रख सकते हैं। इस जैकेट में लाइनोल मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है जो बॉडी को गर्म रखेगा। अंदर की पॉकेट में आप अपना मोबाइल रख सकते हैं। इन जैकेट को आप कैजुएल वियर, वेस्टन वियर और ऑफिस वेयर के रूप में पहन सकती हैं।

फुल स्लीव विमेन पफर जैकेट: सर्दी में खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने के लिए यह जैकेट बेहद खास है। आप इस जैकेट को कड़ाके की सर्दी में पहन सकते हैं। मीडियम लैंथ की इस जैकेट को आप ऑफिस जाने के लिए या फिर घूमने फिरने में भी पहन सकते हैं। इसमें सभी तरह के साइज मार्केट में मौजूद हैं। आप इन जैकेट में बेहद खूबसूरत दिखेंगी।