Banarasi Suit Design: बनारसी साड़ी हो या फिर सूट, इसका ट्रेंड अभी भी पुराना नहीं हुआ है। रॉयल लुक के लिए महिलाएं इसको किसी न किसी ओकेजन पर जरूर पहनती हैं। अब एक बार फिर से लड़कियों और महिलाओं के बीच बनारसी सूट का क्रेज देखने को मिल रहा है। इसका रिच डिजाइन हर मौके के लिए काफी परफेक्ट होता है।

अगर आप भी ऐसे आउटफिट चाहती हैं जो स्टाइलिश होने के साथ-साथ आरामदायक भी हो, तो आप बनारसी सूट पर विचार कर सकती हैं। ये सूट शादी और त्योहारों के लिए बेस्ट तो हैं ही, साथ ही पार्टी या फेस्टिव लुक में भी आप इसको पहन सकती हैं। अगर आप भी बनारसी सूट खरीदने का प्लान कर रही हैं, तो हम आपके लिए कुछ डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं।

फोटोः Pinterest

अगर आप रिच फैब्रिक और हैवी जरी वर्क वाला सूट पहनना चाहती हैं, तो इसे ट्राई कर सकती हैं। पिंक बनारसी सूट फेस्टिव और वेडिंग लुक के लिए परफेक्ट है। वहीं ब्लैक-गोल्ड कॉम्बिनेशन आप पार्टी में पहन सकती हैं।

फोटोः Pinterest

अगर आप ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक वाला बनारसी सूट तलाश रही हैं, तो इस डिजाइन पर विचार कर सकती हैं। पीच, ग्रीन और रेड रंग के साथ गोल्डन जरी वर्क वाला यह बनारसी सूट पहनने पर रॉयल लुक देगा।

फोटोः Pinterest
फोटोः Pinterest
फोटोः Pinterest

हरतालिका तीज 2025: ट्रेडिशनल और मॉडर्न मंगलसूत्र डिजाइन्स के आइडियाज